सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के टिकुरिया गांव में दहशत का माहौल है. यहां मौत का तांडव मचा हुआ है. 6 सितंबर से अबतक महत 5 दिनों में 4 लोगों की मौत हो गई है. इधर, 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी वजह भी सामने आई है, ये लोग उल्टी, दस्त और बुखार की समस्या से जूझ रहे हैं. ये जानकारी अधिकारियों ने दी है.
अधिकारी क्या बोले?: अधिकारियों ने पूरे मामले पर न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया- "इस घटना के बाद से गांव के पांच हैंडपंप को सील कर दिया गया है. इन हैंडपंप से करीबन 800 से ज्यादा निवासी पानी पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं.
इसी के साथ सतना के सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी ने बताया कि उन्हें शक है कि यह हालात वायरल इन्फेक्शन की वजह से बने हैं. पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग यानी (PHE) विभाग से इस मामले में वॉटर सैम्पल लेने का अनुरोध किया है. ये सभी सैंपल सील किए गए, हैंडपंप के पानी के लिए जाएंगे. इसके बाद पानी में पाए जाने वैक्टिरिया के बारे में पता लगाया जाएगा. ये देखा जाएगा कि पानी में कौनसा वैक्टिरिया है, जिससे लोगों को इस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें... |
CMHO की मानें तो, शुरुआत में सबसे पहले 45 साल के राजा कोल को उल्टी, दस्त और बुखार ने जकड़ लिया था. इसके बाद उन्होंने अस्पातल में दिखाया, जिसके दो दिन बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. इसके बाद 7 सितंबर को उसकी घर में मृत्यु हो गई. इसके बाद राजा कोल की तरह के लक्षण अन्य लोगों में दिखाई दिए. इसके बाद रविवार यानि 10 सितंबर को गांव की ही रहने वाली केमला कोल (90 साल) और दोसिया कोल बाई (80) की सामान्य मौत (नेचुरल डेथ) हुई है.
मॉनिटिरिंग के लिए गांव में तैनात मेडिकल टीम: इनके अलावा उन्होंने बताया कि टिकुरिया गांव के रहने वाले सतिश कोल (9), अमित कोल (4), दुर्गा कोल (2), रागिनी कोल (9), नीरज कोल (9) और चांदू कोल (50) अस्पताल में भर्ती हैं, उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. इधर, मेडिकल टीम को गांव में तैनात कर दिया गया है. जिला मुख्यालय से गांव की दूरी महज 12 किलोमीटर है. हालातों पर नजर बनाए हुए हैं.