सतना। जिले के नागौद की बेटी प्रिया पाठक ने पूरे देश मे सतना जिले का नाम रोशन किया है. प्रिया के परिवार में खुशी का माहौल है. प्रिया ने इसका श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. बुधवार को एमपीपीएससी 2019 का रिजल्ट घोषित किया गया. प्रिया पाठक (27 वर्ष) ने पूरे प्रदेश में एमपीएससी पहला स्थान प्राप्त किया है. उनका चयन डिप्टी कलेक्टर पद पर हुआ है. प्रिया के पिता कृष्ण शरण पाठक हैं, जोकि नागौर के शासकीय विद्यालय में सहायक शिक्षक हैं.
शुरू से ही मेधावी रही : प्रिया की माता पुष्पा पाठक हैं और वह गृहिणी है. बता दें कि प्रिया पाठक शुरू से ही सभी कक्षाओं में पहले स्थान पर रही है. ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएशन में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं. प्रिया की शिक्षा दीक्षा को देखकर परिवार हमेशा उससे बड़ी उम्मीदें लगाए हुए था और आज जब एमपीपीएससी 2019 का रिजल्ट आया तो प्रिया का डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन हो चुका है. ऐसे में परिवार में खुशियों का ठिकाना नहीं रहा और पूरा परिवार बेहद उत्साहित है. लगातार उनके घर बधाइयों का दौर जारी है और फोन कॉल के जरिए भी बधाई आ रही .
ALSO READ: |
पहले डीएसपी के पद पर चयन : बता दें कि प्रिया ने वर्ष 2018 में UPPSC का एग्जाम दिया था, जिनमे 2020 में DSP पद पर चयन हुआ था, लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं हुई थी. उनका बड़ा मुकाम हासिल का लक्ष्य था और वह लक्ष्य पूरा हुआ. प्रिया पाठक मूल रूप से हरदुआ इलाके की निवासी हैं. उनके पिताा कृष्ण शरण पाठक खमरेही में सहायक शिक्षक हैं. माता पुष्पा पाठक गृहिणी है. प्रिया की शिक्षा दीक्षा 1 से 5वीं तक सरस्वती विद्यालय में हुई. 6 से 12वीं तक पढ़ाई राहिकवारा नागौद नावेदय विद्यालय में की. वर्ष 2014 में 12वीं साइंस ग्रुप से पढ़ाई पूरी की. 12वीं के बाद ग्रेजुएशन जबलपुर से 2017 में पूरी हुई.