ETV Bharat / state

Satna News: सतना में बेखौफ दबंग, तीन जगह पर तोड़फोड़ की वारदात को दिया अंजाम, फुटेज सीसीटीवी में कैद - madhya pradesh crime news

सतना में दबंगों ने तीन जगह पर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. पूरी वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Satna News
बेखौफ दबंगों ने तीन जगह पर की तोड़फोड़
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 10:51 PM IST

सतना। जिले में इन दिनों बेखौफ दबंगों एवं बदमाशों का कहर बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में कुछ बदमाशों ने तीन जगह पर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. पहली वारदात में कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक कॉलोनी स्थित शारदा ज्वेलर्स को नशे में धुत आधा दर्जन दबंगों ने निशाना बनाया. इसके बाद घर के सामने खड़ी कार और बाइक में तोड़फोड़ भी की. बाद में फिर कुछ दूरी पर मौजूद एक किराना व्यवसायी और स्कूल संचालक के घर को भी निशाना बनाया. यहां गाली गलौज कर दरवाजे को तोड़ने की कोशिश भी की गई.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलः ये पूरी वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी गई है. पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों में कैद तस्वीरों के सहारे आरोपियों की पहचान में जुटी है. उसका दावा है कि आरोपियों को जल्द ही दबोच लिया जाएगा. वहीं, दबंगों की इस कारगुजारी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

Must Read:- ये खबरें भी पढ़ें...

2 लोगों के नाम आए सामनेः कोलगवां टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि बैंक कॉलोनी के फरियादी की शिकायत पर कुछ युवकों द्वारा तोड़फोड़ और गाली गलौज करने का मामला थाने पहुंचा है. इस मामले पर 2 लोगों के नाम सामने आए हैं. फरियादी का कहना है कि सिब्बू यादव, गोलू यादव और उनके साथियों ने िस सभी वारदातों को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इन सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

सतना। जिले में इन दिनों बेखौफ दबंगों एवं बदमाशों का कहर बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में कुछ बदमाशों ने तीन जगह पर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. पहली वारदात में कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक कॉलोनी स्थित शारदा ज्वेलर्स को नशे में धुत आधा दर्जन दबंगों ने निशाना बनाया. इसके बाद घर के सामने खड़ी कार और बाइक में तोड़फोड़ भी की. बाद में फिर कुछ दूरी पर मौजूद एक किराना व्यवसायी और स्कूल संचालक के घर को भी निशाना बनाया. यहां गाली गलौज कर दरवाजे को तोड़ने की कोशिश भी की गई.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलः ये पूरी वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी गई है. पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों में कैद तस्वीरों के सहारे आरोपियों की पहचान में जुटी है. उसका दावा है कि आरोपियों को जल्द ही दबोच लिया जाएगा. वहीं, दबंगों की इस कारगुजारी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

Must Read:- ये खबरें भी पढ़ें...

2 लोगों के नाम आए सामनेः कोलगवां टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि बैंक कॉलोनी के फरियादी की शिकायत पर कुछ युवकों द्वारा तोड़फोड़ और गाली गलौज करने का मामला थाने पहुंचा है. इस मामले पर 2 लोगों के नाम सामने आए हैं. फरियादी का कहना है कि सिब्बू यादव, गोलू यादव और उनके साथियों ने िस सभी वारदातों को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इन सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.