ETV Bharat / state

एमपी में फेक मावे-पनीर का बोलबाला, सतना खाद्य विभाग की टीम ने 20 बोरीं कीं जब्त

सतना खाद्य विभाग (satna food department ) टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नकली खोवा एवं पनीर (fake mawa and paneer in satna) जब्त किया है. टीम को बस से 20 बोरी नकली मावा मिला, जिसे जब्त कर सतना पुलिस (satna police) के साथ मिलकर कोलगवां थाने पहुंचवा दिया गया है.

fake mawa in satna
सतना में नकली मावा
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 2:26 PM IST

सतना। जिले के स्थानीय बस स्टैंड में आज सुबह खाद्य अधिकारियों (satna food officer) ने ग्वालियर से भारी मात्रा में लाए जा रहे नकली खोवा एवं पनीर (fake mawa and paneer in satna) को पकड़ा. टीम ने मावे को जब्त कर थाने पहुंचवा दिया है. वहीं सतना खाद्य विभाग (food department satna) की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

20 बोरी मावा और पनीर पकड़ा
शादी का मौसम शुरू होते ही अक्सर बाजारों में मिलावटी खोवा एवं पनीर बिकने के लिए आने लगता है, जिसके तहत शनिवार को जिले के स्थानीय बस स्टैंड में ग्वालियर की दो बसों में लाए गए खोवा एवं पनीर को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने पकड़ा. यह खोवा एवं पनीर ग्वालियर के दिव्यांशु बस सर्विस से करीब 20 बोरियों के बंडल में पैक कर लाया जा रहा था. (fake mawa in satna)

अगर आप मावे के शौकीन हैं तो हो जाइए सावधान! मावा, पनीर और दूध कहीं आपकी सेहत को न बिगाड़ दे

पकड़े गए मावे और पनीर का वजन करीब चार से पांच क्विंटल बताया जा रहा है. इस मामले की सूचना कोलगवां पुलिस को भी दी गई. खाद्य अधिकारियों ने पनीर एवं खोवा के बंडलों को जब्त कर कोलगवां पुलिस (kolgavan police) की मदद से थाने भिजवाया जा रहा है. इस बारे में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक बिहारी ने बताया कि मुखबिर के सूचना के आधार पर हमने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान दो बसों से 20 बंडल बरामद हुए हैं. टीम जांट में जुटी हुई है.

सतना। जिले के स्थानीय बस स्टैंड में आज सुबह खाद्य अधिकारियों (satna food officer) ने ग्वालियर से भारी मात्रा में लाए जा रहे नकली खोवा एवं पनीर (fake mawa and paneer in satna) को पकड़ा. टीम ने मावे को जब्त कर थाने पहुंचवा दिया है. वहीं सतना खाद्य विभाग (food department satna) की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

20 बोरी मावा और पनीर पकड़ा
शादी का मौसम शुरू होते ही अक्सर बाजारों में मिलावटी खोवा एवं पनीर बिकने के लिए आने लगता है, जिसके तहत शनिवार को जिले के स्थानीय बस स्टैंड में ग्वालियर की दो बसों में लाए गए खोवा एवं पनीर को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने पकड़ा. यह खोवा एवं पनीर ग्वालियर के दिव्यांशु बस सर्विस से करीब 20 बोरियों के बंडल में पैक कर लाया जा रहा था. (fake mawa in satna)

अगर आप मावे के शौकीन हैं तो हो जाइए सावधान! मावा, पनीर और दूध कहीं आपकी सेहत को न बिगाड़ दे

पकड़े गए मावे और पनीर का वजन करीब चार से पांच क्विंटल बताया जा रहा है. इस मामले की सूचना कोलगवां पुलिस को भी दी गई. खाद्य अधिकारियों ने पनीर एवं खोवा के बंडलों को जब्त कर कोलगवां पुलिस (kolgavan police) की मदद से थाने भिजवाया जा रहा है. इस बारे में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक बिहारी ने बताया कि मुखबिर के सूचना के आधार पर हमने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान दो बसों से 20 बंडल बरामद हुए हैं. टीम जांट में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.