ETV Bharat / state

भीषण जल संकट से जूझ रहा है सतना, शासन प्रशासन बेपरवाह, हर साल होती है परेशानी - पानी की गंभीर समस्या

भीषण गर्मी के मौसम में सतना जिला पानी की विकराल समस्या जूझ रहा है. भू-जल विभाग के अधिकारियों का कहना जिले में जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है, जबकि वर्षा भी कम हो रही है. यही वजह है कि साल दर साल जिले में पानी की समस्या बढ़ रही है.

सतना में भीषण जलसंकट
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 11:53 PM IST

सतना। सतना जिला इस समय भीषण जलसंकट से जूझ रहा है. जिले के लगभग हर हिस्से में पानी की विकराल समस्या चल रही है. जिले में बढ़ती आबादी सीमेंट फैक्ट्रियां कारखाने की वजह से लगातार हर बार यहां पानी की समस्या बन जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की समस्या खत्म किए जाने के लिए शासकीय स्तर पर कोई प्रबंध नहीं किए गए हैं, जबकि पिछले साल बारिश का काम होना भी जल संकट की बड़ी वजह माना जा रहा है.

भीषण जल संकट से जूझ रहा है सतना

सतना जिले में 2011 की जनगणना के अनुसार 22 लाख, 28 हजार, 935 लोगों की आबादी है. यहां की 78.72% आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 21.28% आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. लेकिन गर्मियों में जिले भर में जल संकट 3 मीटर नीचे जा चुका है. जिससे लोगों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय ग्रामीण लोगों का कहना है कि लगभग सभी गांवों में पानी की इतनी कमी आ गई है उन्हें पानी के लिए हर दिन जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

सतना जिले के भू-जल सर्वेक्षण विभाग एसडीओ का कहना है कि जिले में जलस्तर लगातार नीचे गिर रहा है. जबकि जिले में बारिश लगातार हर साल कम हो रही है. जिससे पानी लगातार नीचे जा रहा है. जबकि भूजल का लगातार दोहन हो रहा है. जिससे जिले में पानी की कमी लगातार बढ़ रही है.

सतना जिले के जानकर अशोक शुक्ला कहते हैं यह क्षेत्र पन्ना का पठार है. जिससे यहां पानी की कमी रहती है. उन्होंने कहा कि जिले का औद्योगिकीकरण होने के चलते जिले में लगातार पानी का दोहन हो रहा है. जबकि इसके सरंक्षण के प्रयास किए नहीं गए हैं यही वजह है कि आज जिला पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहा है.

सतना। सतना जिला इस समय भीषण जलसंकट से जूझ रहा है. जिले के लगभग हर हिस्से में पानी की विकराल समस्या चल रही है. जिले में बढ़ती आबादी सीमेंट फैक्ट्रियां कारखाने की वजह से लगातार हर बार यहां पानी की समस्या बन जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की समस्या खत्म किए जाने के लिए शासकीय स्तर पर कोई प्रबंध नहीं किए गए हैं, जबकि पिछले साल बारिश का काम होना भी जल संकट की बड़ी वजह माना जा रहा है.

भीषण जल संकट से जूझ रहा है सतना

सतना जिले में 2011 की जनगणना के अनुसार 22 लाख, 28 हजार, 935 लोगों की आबादी है. यहां की 78.72% आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 21.28% आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. लेकिन गर्मियों में जिले भर में जल संकट 3 मीटर नीचे जा चुका है. जिससे लोगों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय ग्रामीण लोगों का कहना है कि लगभग सभी गांवों में पानी की इतनी कमी आ गई है उन्हें पानी के लिए हर दिन जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

सतना जिले के भू-जल सर्वेक्षण विभाग एसडीओ का कहना है कि जिले में जलस्तर लगातार नीचे गिर रहा है. जबकि जिले में बारिश लगातार हर साल कम हो रही है. जिससे पानी लगातार नीचे जा रहा है. जबकि भूजल का लगातार दोहन हो रहा है. जिससे जिले में पानी की कमी लगातार बढ़ रही है.

सतना जिले के जानकर अशोक शुक्ला कहते हैं यह क्षेत्र पन्ना का पठार है. जिससे यहां पानी की कमी रहती है. उन्होंने कहा कि जिले का औद्योगिकीकरण होने के चलते जिले में लगातार पानी का दोहन हो रहा है. जबकि इसके सरंक्षण के प्रयास किए नहीं गए हैं यही वजह है कि आज जिला पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहा है.

Intro:एंकर ---
सतना जिले में भर में जल संकट से झूझ रहे हैं लोग । अपना सारा काम धाम छोड़कर पानी के लिए घंटों इंतजार करते हैं । पानी इतनी विकट समस्या है कि लोग इसके बिना कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं । लोगों के घर के बच्चे बड़े बूढ़े सभी डब्बा लेकर लाइन में खड़े होकर पानी का इंतजार करते हैं ।सतना जिले में बढ़ती आबादी सीमेंट फैक्ट्रियां कारखाने की वजह से आज जिले भर में यह स्थिति निर्मित हो चुकी है कि लोग पानी के लिए दिन दिन भर इंतजार करते रहते हैं । और सबसे बड़ी समस्या जिले में आ वर्षा की कमी ।




Body:Vo 1---
सतना जिले भर में लोग आज पानी की भीषण समस्या से जूझ रहे हैं । सतना जिले की आबादी 2011 की जनगणना के अनुसार 22 लाख,28 हजार, 935 है । यहां की 78.72% आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 21.28% आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है । सतना में 14.36% जनसंख्या अनुसूचित जनजाति और 17.88% जनसंख्या अनुसूचित जाति के लोगों की है । इस जिले में 10 तहसीलें हैं । और 7 विधानसभा सीटे हैं । सतना जिले के अगर हम बात करें तो जिले भर में जल संकट 3 मीटर नीचे जा चुका है । आज सतना में आ वर्षा की कमी सबसे बड़ी वजह है । और बढ़ते कारखाने बढ़ती आबादी सीमेंट फैक्ट्रियां इन सब की वजह से भी जल संकट गहराता जा रहा है ।

VO 2---
सतना जिले के ग्रामीण अंचल से लेकर शहर के अधिकांश इलाकों में आज पानी के लिए लोगों को कड़ा परिश्रम करना पड़ रहा है । आज लोग पानी के लिए 10 किलोमीटर तक पैदल जाते हैं और कई लोग तो सुबह से लेकर शाम तक डब्बे लेकर लाइन में लगे बैठे रहते हैं । क्योंकि जीवन जल सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है । जल ही जीवन है । आज जिले भर के यह स्थिति हो गई है कि लोगों को पानी के लिए अपना सारा काम धाम छोड़कर कई किलोमीटर तक पैदल जाना और पानी लेकर आना । इस तपती गर्मी में डब्बा लेकर लाइन लगाकर नलकूप या बोर के सामने बैठे रहते हैं और इंतजार करते हैं कि कब उनका नंबर आएगा । काम-धाम छोड़ने से गरीब परिवारों को घर चलाना भी मुश्किल हो जाता है । ग्रामीण अंचलों में पशु पक्षियों को भी पालने वाले ग्रामीणों को पानी के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । वजह यह है की शासन प्रशासन द्वारा जितनी भी योजना चलाई जाती है वह सिर्फ कागजों में ही टिकी हुई है । सतना जिला वासी पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं । लोगों द्वारा इसकी शिकायतें दो शासन प्रशासन से की जाती है लेकिन शासन-प्रशासन अभी भी नींद से नहीं जागा । लोगों की आशाएं अब टूटती जा रही हैं । अगर जल्द ही शासन प्रशासन इस ओर ठोस कदम नहीं उठाएगा तो आने वाले समय में सतना जिले में भीषण जल संकट होगा ।


Conclusion:byte --
शिवराज कुमार --- स्थानीय निवासी सतना ।

byte ---
अशोक शुक्ला -- साहित्यकार सतना ।

byte ---
गजेंद्र सिंह --- SDO भू-जल सर्वेक्षण विभाग सतना ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.