सतना। जिले में 16 अप्रैल से 26 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. यह कर्फ्यू जिले में 10 दिनों तक लागू रहेगा, इस दौरान आवश्यक सेवाएं जैसे मेडिकल, फल सब्जी, दूध डेयरी की दुकानों को ही सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक खोलने की छूट दी गई है. इसके अलावा बेवजह सड़कों पर तफरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है. वहीं, बुधवार को सतना शहर में कोरोना कर्फ्यू का जायजा लेने एसपी धर्मवीर सिंह बाजार में उतरे थे. इस दौरान उन्होंने मास्क, सैनिटाइजर का वितरण भी किया. साथ ही लोगों को कोरोना सक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन की मदद करने की अपील की.
- बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई
शहर में कोरोना कर्फ्यू का जायजा लेने उतरे धर्मवीर सिंह ने बेवजह सड़कों में तफरी करने वाले लोगों की क्लास ली और कई लोगों से उठक-बैठक भी लगवाए, इसके साथ चेकिंग पॉइंट में लगे पुलिकर्मियों को मास्क सैनेटाइजर और अन्य कोरोना संबंधित स्वास्थ्य सामग्री भी दी.
मध्य भारत के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर में उपचार शुरू
- ईटीवी भारत से बोले एसपी
शहर में कोरोना कर्फ्यू की स्थिति को लेकर एसपी धर्मवीर सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उन्होंने आज शहर के चौराहों पर लगे पुलिसकर्मियों का हाल जाना और पुलिसकर्मियों को मास्क लगाने के साथ-साथ सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए हैं.