सतना। गुजरात अग्निकांड के बाद जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है. जिले के कोचिंग सेंटर्स का निरीक्षण किया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा निरधारित किए गए नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं.
जिले में सैकड़ों कोचिंग क्लासेस ऐसे हैं जो सुरक्षा मापदंडों को दरकिनार कर संचालित किए जा रहे हैं. सतना एसडीएम ने बताया कि कोचिंग क्लासेस के सुरक्षा मापदंडों की जांच की जा रही है. देखा जा रहा है कि वहां सुरक्षा के लिए इंतजान मौजूद है या नहीं. जहां पर इंतजाम नहीं मिलेगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं कोचिंग संचालक बताते हैं कि पहले उन्हें सुरक्षा नियमों की जानकारी नहीं थी लेकिन सूरत हादसे के बाद उनकी आंख खुली है. वो कहते हैं कि अब वो अपनी कोचिंग क्लासेस में सुरक्षा के पूरे इंतजान करेंगे.