सतना। जिले में 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिन लोगों ने यातायात नियमों को लेकर जागरुक करने की कोशिश की, उन सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर सतना पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आरआई, डीएसपी ट्रैफिक और पुलिस के अधिकारी कर्मचारी सहित पुलिस अमला मौजूद रहा.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन सड़क सुरक्षा सप्ताह में पुलिस ने जागरूकता अभियान के तहत पहले दिन बाइक रैली निकाली, दूसरे दिन नेत्र शिविर लगाया, तीसरे दिन दो पहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट बांटे और जो हेलमेट पहने थे, उन्हें गुलाब फूल और मिठाई खिलाकर सम्मान किया. वहीं चौथे दिन यातायात थाने में स्कूली बच्चों की यातायात पेंटिंग कॉम्पिटिशन रखा गया, पांचवे दिन स्कूलों और कालेज के बच्चों की यातायात जागरूकता रैली निकाली गई, छठवें दिन नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से यातायात जागरूकता की गई, वहीं सातवें दिन स्टेशन परिसर में कैंप लगाकर ऑटो चालकों को यातायात नियमों के पालन करने के लिए हिदायत दी गई. इस प्रकार से पूरे सप्ताह यातायात पुलिस ने अलग अलग तरीके से यातायात के लिए जागरूक किया.यातायात सुरक्षा सप्ताह के समापन में सांस्कृतित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने में सहयोग करने वाले सभी स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सतना पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया. साथ ही यातायात पुलिस विभाग को भी सम्मानित किया गया.