सतना। शहर में हुए शस्त्र लाइसेंस फर्जीवाड़े पर सतना जिले में पुलिस अधीक्षक रहे हरि सिंह यादव और उनके परिवार के 6 लोगों के नियम विरुद्ध शस्त्र लाइसेंस बनवाने के मामले पर, रीवा रेंज आईजी चंचल शेखर ने बयान दिया है, जिसमें उनका कहना है कि STF पूरे मामले की जांच कर रही है. उनका कहना है कि 'शस्त्र लाइसेंस को लेकर जागरूक करने वाले अधिकारी अगर ऐसा करते हैं तो कानूनी तौर पर गलत है STF इस पर जरूर कार्रवाई करेगी.
बीते दिन सतना में STF की टीम पहुंची थी. ये टीम शहर में फर्जी लाइसेंस लेकर हथियार रखने वाले की जांच के लिए पहुंची थी. जिसको लेकर पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ था. इसको लेकर STF ने बड़ा खुलासा किया है. जिसमें सतना जिले में शस्त्र लाइसेंस फर्जीवाड़े को लेकर 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इन 25 लोगों में सतना जिले में पूर्व पुलिस अधीक्षक रहे हरि सिंह यादव एवं उनके परिवार के छह लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है.