सतना। गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. सतना पुलिस ग्राउंड में परेड सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की गई, साथ ही परेड की सलामी भी ली गई. इस मौके पर सतना अपर कलेक्टर, एसडीएम, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.
गणतंत्र दिवस की परेड में 14 प्लाटून शामिल होने वाले हैं, जिनमें जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, होमगार्ड, शौर्य दल, एनसीसी के सीनियर डिवीजन, जूनियर डिवीजन के स्टूडेंट शामिल हैं. गणतंत्र दिवस के दिन सतना कलेक्टर द्वारा परेड की सलामी ली जाएगी. कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू होगा, जिसमें सलामी के अलावा पुलिस परेड मार्च और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.