ETV Bharat / state

लॉकडाउन की वजह से अपराध में आई कमी: एसपी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना को लेकर लॉकडाउन के दौरान सतना में अपराधिक मामले काफी कम हुए हैं. इस विषय पर पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल से ईटीवी भारत ने बातचीत की.

Reduction in crime due to lockdown: SP
लॉकडाउन की वजह से अपराध में आई कमी: एसपी
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 8:55 PM IST

सतना। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश के साथ जिले में भी लॉकडाउन है. इस वजह से अपराध के आंकड़े में भी काफी कमी आई है. इस मुद्दे को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने ईटीवी भारत से बात की.

लॉकडाउन की वजह से अपराध में आई कमी: एसपी

देश के अंदर कोरोना एक महामारी के रूप में फैल चुका है. इसके आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में लॉकडाउन जारी किया. सभी लोगों से ये अपील की गई थी कि लोग घर पर रहें और सुरक्षित रहें. एर दूसरे से दूरी बनाकर रखें. लॉकडाउन की वजह से देश भर में अपराधों में काफी कमी आई है.

जिले के अपराधिक रिकॉर्ड की बात करें तो पिछले एक महीने से जारी लॉकडाउन की वजह से यहां भी अपराध काफी कम हुए हैं. इस विषय पर पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल से ईटीवी भारत ने सीधी बातचीत की. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले एक माह में अपराधों में काफी कमी आई है. इसका प्रमुख कारण यह है कि लॉकडाउन से लोग अपने घरों पर हैं. वाहन भी बंद हैं. नशा भी बंद कर दिया गया था. पुलिस द्वारा इन दिनों जारी लॉकडाउन में शराब, गांजा, कोरेक्स और अन्य नशीले पदार्थों के मामले में कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही लॉकडाउन की वजह से सभी लोग घर पर हैं. इसकी वजह से फरार स्थायी वारंटी को भी लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगे भी इसी प्रकार सभी लोग पुलिस का सहयोग करें और हमारा प्रयास रहेगा कि जिलेभर में सभी थाना प्रभारी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ताकि अपराध कम हो.

सतना। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश के साथ जिले में भी लॉकडाउन है. इस वजह से अपराध के आंकड़े में भी काफी कमी आई है. इस मुद्दे को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने ईटीवी भारत से बात की.

लॉकडाउन की वजह से अपराध में आई कमी: एसपी

देश के अंदर कोरोना एक महामारी के रूप में फैल चुका है. इसके आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में लॉकडाउन जारी किया. सभी लोगों से ये अपील की गई थी कि लोग घर पर रहें और सुरक्षित रहें. एर दूसरे से दूरी बनाकर रखें. लॉकडाउन की वजह से देश भर में अपराधों में काफी कमी आई है.

जिले के अपराधिक रिकॉर्ड की बात करें तो पिछले एक महीने से जारी लॉकडाउन की वजह से यहां भी अपराध काफी कम हुए हैं. इस विषय पर पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल से ईटीवी भारत ने सीधी बातचीत की. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले एक माह में अपराधों में काफी कमी आई है. इसका प्रमुख कारण यह है कि लॉकडाउन से लोग अपने घरों पर हैं. वाहन भी बंद हैं. नशा भी बंद कर दिया गया था. पुलिस द्वारा इन दिनों जारी लॉकडाउन में शराब, गांजा, कोरेक्स और अन्य नशीले पदार्थों के मामले में कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही लॉकडाउन की वजह से सभी लोग घर पर हैं. इसकी वजह से फरार स्थायी वारंटी को भी लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगे भी इसी प्रकार सभी लोग पुलिस का सहयोग करें और हमारा प्रयास रहेगा कि जिलेभर में सभी थाना प्रभारी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ताकि अपराध कम हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.