सतना। जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र से लापता छात्र पुलिस को यूपी के बांदा में मिला है. पुलिस ने छात्र को उसके परिजनों को सौंप दिया है. सतना जिले में लागतार हो रही अपहरण की घटनाओं से पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
परिजनों के मुताबिक एक दिन पहले केहरुआ गांव निवासी छात्र साइकिल से स्कूल के लिए निकला था. लेकिन स्कूल का समय बीत जाने के बाद भी छात्र जब घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढने लगे. लाख कोशिश के बावजूद भी छात्र का कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों ने सिंहपुर पुलिस थाने में छात्र का गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छात्रा की तप्तीश शुरू की. जिसके बाद छात्र को उत्तर प्रदेश के बांदा जिला के कालिंजर के पास बरामद किया गया है. मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने बताया कि छात्र अपने माम के घर रहकर पढ़ाई करता था. स्कूल बैग और साइकिल गुम हो जाने से छात्र डर गया था. जिसके बाद वह अपने परिजनों के घर कालिंजर आकर रह रहा था.