सतना। युवक की हत्या के मामले में कांग्रेस नेता और उसके भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दो दिन पहले युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. इस घटना के बाद से सतना एसपी ने जिले भर के थाना प्रभारियों को ओवरनाइट कांबिंग गश्त करने के निर्देश दिए हैं. अब तक इस कार्रवाई में जिलेभर से 121 बदमाशों को जेल भेजा गया है.
मामला सतना जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां बीते दिनों दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत दो दिन पहले थाने में पीड़ित पक्ष द्वारा की गई थी, लेकिन पुलिस के ढीले रवैए के चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई और इस विवाद में एक युवक की देर रात जान चली गई.
इस घटना को अंजाम देने वाले कांग्रेस नेता और उसके भतीजे को सतना पुलिस ने तो गिरफ्तार कर लिया, साथ ही अन्य फरार आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है. देर रात हुई इस बड़ी घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने ओवरनाइट कांबिंग गश्त करने के निर्देश दिए.
एसपी के निर्देश के बाद जिले भर के थाना प्रभारियों ने रातभर स्थाई वारंटी, फरार वारंटी, गुंडा और बदमाश जैसे अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई. देर रात सतना पुलिस की इस गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई सामने आई और जिले भर से 121 गुंडा बदमाश अपराधियों को सतना पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
कांबिंग गस्त सतना पुलिस सप्ताह में एक दिन चलाएगी. शहर के अपराधियों की लिस्ट बनाकर सभी की धरपकड़ की जाएगी. पुलिस का कहना है कि अपराधों पर लगाम लगाने के लिए ये प्रयास जारी रहेगा.