सतना। कोरोना वायरस पूरे देश में एक वैश्विक महामारी के रूप फैला हुआ हैं. जिसको लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा सभी लोगों को एतियात बरतने के अपील की जा रही हैं. पूरे देश मे 21 दिनों के लिए लॉकडाउन भी किया गया है. लेकिन इसके बावजूद भी जो लोग इस बात को नहीं मान रहे उनके खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही हैं.
मध्यप्रदेश के सतना जिले में लॉक डाउन और धारा-144 का पालन करने को लेकर सतना पुलिस ने सड़कों पर उतर कर पैदल मार्च किया. साथ ही लोगों से लगातार अपील भी की जा रही हैं कि लोग अपने घरों से बेवजह ना निकलें नहीं तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.
सतना पुलिस ने आज कुछ जगहों पर सख्ती भी दिखाई, लोगों को कहीं डंडे जड़े, तो कहीं उठक-बैठक लगवाई, इसके बाद हिदायत देकर छोड़ दिया.