सतना। जहां लोग कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से परेशान हैं, तो दूसरी ओर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए-दिन अपराधी चोरी, लूट, डकैती सहित अवैध रूप से तस्करी करने में जुटे हुए हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां गांजे और पोरस का अवैध रूप से व्यापार करने वाले शातिर अपराधी अजय अग्रवाल को पुलिस ने उसके साथी सहित 5 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जहां एक बार फिर से पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है.
गांजे की तस्करी के मामले में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित ईदगाह चौक के पास से सूचना मिली थी. जहां सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए अपराधी अजय अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने मौके से आरोपी के पास से 5 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए आंकी जा रही है. इसके साथ-साथ पुलिस द्वारा आरोपी अजय सहित उसके साथी सूरत साकेत को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
शातिर अपराधी अजय अग्रवाल गांजा और कोरेक्स का अवैध रूप से कारोबार करता है. इसके पहले भी यह कई मामलों में गिरफ्तार हो चुका है. हालांकि वह जमानत पर चल रहा था. जमानत मिलने के बाद से ही आरोपी लगातार इस तरह की अवैध गतिविधियों में रहा, लेकिन इस बार पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जाएगा.