सतना। अमरपाटन पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों में से चार बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है.हालांकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया.पुलिस ने बदमाशों से कारतूस, कट्टा, तलवार, और रॉड बरामद किये हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की हाइवे पर चलने वाले वाहनों में डकैती डालने की योजना थी.
सभी गिरफ्तार आरोपी शातिर बदमाश हैं, जिन पर पहले से संगीन मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपियों में रीवा का रहने वाला नंदलाल साकेत निगरानीशुदा बदमाश है. इसके अलावा दूसरे आरोपी इरफान खान पर सात, पुष्पेंद्र पर 6 और अमरपाटन के सोनू खान पर 18 संगीन मामले दर्ज हैं.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगी आचार संहिता के बाद से पुलिस अपराधियों पर सख्ती बरत रही है. इसके बावजूद चार हथियारबंद बदमाश जिले की सीमा में प्रवेश कर गये. ये घटना सुरक्षा के दावों की पोल खोलती है.
सतना का चुनावी इतिहास बताता है कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों में प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिये डकैतों और शातिर बदमाशों को किराये पर बुलाते रहे हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पुलिस की गिरफ्त में आये चार हथियारों से लेस बदमाशों को कहीं चुनाव के मद्देनजर तो नहीं बुलाया गया.