सतना। सिटी कोतवाली और कोलगवां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शहर के दो थाना क्षेत्रों में हुई लूट एवं चोरी की वारदातों में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से करीब सात लाख का माल बरामद किया गया है. आरोपियों के नाम राहुल यादव, शुभम पांडेय, प्रकाश डोहर और विजय बुनकर है. इन चारों आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवर, बाइक नकदी सहित फरियादी के दस्तावेज को भी बरामद किया है.
सतना SP रियाज इकबाल ने बताया कि बीते दिनों रेलवे स्टेशन से रामपाल यादव अपने घर पन्ना की ओर जा रहा था. स्टेशन से बाहर आने के बाद इन आरोपियों ने फरियादी को बहला-फुसलाकर उसे गंतव्य स्थान तक छोड़ने के लिए साथ गए. कुछ दूर जाने के बाद आरोपियों ने उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.