सतना। रामनगर तहसील में पदस्थ्य एक रीडर को लोकायुक्त टीम ने 3 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. रीडर पुष्पराज सोनी रामनगर तहसील के झिन्ना में रीडर के पद पर पदस्थ्य है. आरोपी ने बंटवारा-नामांत्रण का काम पूरा करने के एवज में पीड़ित से रिश्वत मांगी थी.
शिकायत की सत्यता की पुष्टि होने के बाद 20 सदस्यीय दल ने आरोपी पुष्पराज सोनी को रंगेहाथ धर दबोचा. आरोपी पुष्पराज सोनी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
पीड़ित शिवेंद्र तिवारी ने रीवा लोकायुक्त राजेंद्र वर्मा से शिकायत की थी, जिसमें उसने बताया था कि रामनगर नायब तहसीलदार का रीडर पुष्पराज सोनी काम करने के एवज में बड़ी रकम मांग रहा है.
पीड़ित शिवेंद्र तिवारी ने बताया कि रामनगर नायब तहसीलदार के पास पिछले कुछ सालों से उसकी बंटवारा-नामांतरण की फाइल अटकी हुई है, उसका निराकरण नहीं हुआ था. शिकायत के बाद लोकायुक्त के अधिकारी ने बुधवार को तहसील खुलने के बाद रीडर पुष्पराज सोनी को रिश्वत लेते धर दबोचा.