सतना। जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है. सतना के मुख्य बाजार की दुकानों के साथ-साथ शहर की प्रत्येक गलियों को नगर निगम प्रशासन सैनिटाइज कर रहा है, ताकि इस संक्रमण की चेन को जल्द से जल्द तोड़ा जा सके. इसके अलावा प्रशासन कोरोना कर्फ्यू का पालन करने के लिए सभी नगरवासियों से अपील भी कर रही है.
अब MP को हर रोज केंद्र सरकार से मिलेगी 643 टन ऑक्सीजन
- नगर निगम की अनोखी पहल
मध्य प्रदेश के सतना नगर निगम की अनोखी पहल सामने आई, जहां सतना नगर निगम द्वारा शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके मुख्य बाजार के दुकानों और सड़कों की हर गलियों में फायर ब्रिगेड के माध्यम से सैनिटाइज किया गया हैं. शहरी इलाकों में लागू कोरोना कर्फ्यू को लेकर रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है, जिसके चलते शहरी क्षेत्र में बाजार के अंदर भीड़ इकट्ठा होती हैं और आने जाने वाले लोग अपने जरूरतों का सामान लेने के लिए बाहर निकलते हैं. नगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर वीरेंद्र तिवारी ने बताया की कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शहर के मुख्य बाजार को सैनिटाइज करने की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की गई है, जो कि समय-समय पर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में की जाएगी, इसका मुख्य उद्देश्य कोरोना की चैन को तोड़ना और इस महामारी से जल्द निजात पाना है.