ETV Bharat / state

MP Satna गोली लगने से युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - मौसी के घर के बाहर मिला शव

सतना शहर के सिंधी कैम्प में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक की मौत हो गई. मृतक के सीने में गोली लगी थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Youth dies suspicious circumstance
गोली लगने से युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 7:11 PM IST

सतना। सतना में गोली लगने से युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इससे सनसनी फैल गई. मृतक के शव के पास से पिस्टल बरामद हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की. सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र सिंधी कैंप इलाके के पुरस्वानी मोहल्ले में मंगलवार देर शाम की ये सनसनीखेज वारदात है. मृतक का नाम अनुज यादव निवासी नागौद का बताया जा रहा है, जोकि अपनी मौसी के यहां सिंधी कैंप इलाके के पुरस्वानी मोहल्ले आया हुआ था.

मौसी के घर के बाहर मिला शव : मौसी के घर के बाहर ही मृतक अनुज यादव खून से लथपथ हालत में मिला. उसके शव के पास एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ है. हालांकि मामला अभी तक संदिग्ध है, लेकिन चर्चाओं का बाजार गर्म है कि प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. जिसकी वजह से युवक ने खुद आत्मघाती कदम उठाया. इस बारे में कोलगवां टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि सिंधी कैंप इलाके से सूचना मिली थी कि एक युवक की गोली एक युवक ने सुसाइड किया है, जिसका नाम अनुज यादव है, उसके शव के पास एक देशी कट्टा मिला है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर में प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

ऑटो चालक की मौत : इंदौर के मल्हारगज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मल्हारगंज पुलिस को मॉर्निंग वॉक पर घूमने निकले पूछ रहवासियों ने सूचना दी कि एक ऑटो में लाश पड़ी हुई है. पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल पहुंचाया तो वही लाश की शिनाख्त के लिए पुलिस ने आसपास के कुछ रहवासियों से तफ्तीश भी की. इसी दौरान पुलिस को मृतक के परिजन भी मिल गए. वहीं मृतक के परिजन जिला हॉस्पिटल पहुंचे और लाश की शिनाख्त करते हुए बताया कि मृतक का नाम रवि है. पिछले 2 सालों से वह अपनी पत्नी के साथ परिजनों से अलग रह रहा था. संभावना जताई जा रही है कि पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसके बाद उसने इस तरह का कदम उठा लिया लेकिन किन कारणों के चलते हैं उसकी मौत हुई इसके लिए पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

सतना। सतना में गोली लगने से युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इससे सनसनी फैल गई. मृतक के शव के पास से पिस्टल बरामद हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की. सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र सिंधी कैंप इलाके के पुरस्वानी मोहल्ले में मंगलवार देर शाम की ये सनसनीखेज वारदात है. मृतक का नाम अनुज यादव निवासी नागौद का बताया जा रहा है, जोकि अपनी मौसी के यहां सिंधी कैंप इलाके के पुरस्वानी मोहल्ले आया हुआ था.

मौसी के घर के बाहर मिला शव : मौसी के घर के बाहर ही मृतक अनुज यादव खून से लथपथ हालत में मिला. उसके शव के पास एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ है. हालांकि मामला अभी तक संदिग्ध है, लेकिन चर्चाओं का बाजार गर्म है कि प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. जिसकी वजह से युवक ने खुद आत्मघाती कदम उठाया. इस बारे में कोलगवां टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि सिंधी कैंप इलाके से सूचना मिली थी कि एक युवक की गोली एक युवक ने सुसाइड किया है, जिसका नाम अनुज यादव है, उसके शव के पास एक देशी कट्टा मिला है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर में प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

ऑटो चालक की मौत : इंदौर के मल्हारगज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मल्हारगंज पुलिस को मॉर्निंग वॉक पर घूमने निकले पूछ रहवासियों ने सूचना दी कि एक ऑटो में लाश पड़ी हुई है. पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल पहुंचाया तो वही लाश की शिनाख्त के लिए पुलिस ने आसपास के कुछ रहवासियों से तफ्तीश भी की. इसी दौरान पुलिस को मृतक के परिजन भी मिल गए. वहीं मृतक के परिजन जिला हॉस्पिटल पहुंचे और लाश की शिनाख्त करते हुए बताया कि मृतक का नाम रवि है. पिछले 2 सालों से वह अपनी पत्नी के साथ परिजनों से अलग रह रहा था. संभावना जताई जा रही है कि पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसके बाद उसने इस तरह का कदम उठा लिया लेकिन किन कारणों के चलते हैं उसकी मौत हुई इसके लिए पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.