सतना। प्रदेश में लंबे समय के बाद बीजेपी ने मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया है. सुबह 11 बजे राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शिवराज के इस मंत्रिमंडल में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के 12 पूर्व विधायकों को मंत्री का पदभार दिया गया है, जिसकी वजह से बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं का पत्ता कट गया. तो वहीं जिन नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिली है, उनके समर्थक बेहद खुश नजर आ रहे हैं सतना में भी मंत्री बने रामखेलावन पटेल के समर्थकों ने जश्न मनाया.
बीजेपी ने कुल 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई है. शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में रामखेलावन पटेल को राज्यमंत्री बनाया गया है. मंत्री बनने के बाद से ही क्षेत्र में जश्न का माहौल है. अमरपाटन में मंत्री के घर पर काफी तादात में कार्यकर्ता पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर, ढोल बजाकर और मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. मंत्री रामखेलावन पटेल के छोटे भाई जय कुमार पटेल ने लोगों के बीच जाकर मिठाई बांटी और खुशी जाहिर की है.