सतना। जिले के बिरसिंहपुर कस्बे के शिव चौक में लगे एक्सिस बैंक के एटीएम में 29 जनवरी की रात में एटीएम को ब्लास्ट कर लूट की घटना हुई थी. इस वारदात में आरोपी 9 लाख 60 हजार रुपए चुरा ले गए थे. सतना पुलिस ने मामले खुलासा किया. रीवा रेंज आईजी उमेश जोगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की जिसमें यह बताया गया कि लूट करने वाला गिरोह अंतरराज्यीय है. इस वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.
- यूट्यूब से सिखा ब्लास्टिंग का तरीका
आईजी उमेश जोगा ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना मनीष कुशवाहा है. जो रीवा जिले का निवासी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 लाख 62 हजार नगदी और घटना में स्तेमाल हुआ चार पहिया वाहन जब्त किया है. आरोपियों ने यूट्यूब में ब्लास्टिंग करने का तरीका देखा था. सभी आरोपी विगत 3 माह से तमस नदी में मछलियों को डायनामाइट ब्लास्ट कर मार गिराते थे. इसके बाद इन्होंने एटीएम ब्लास्ट करने का दिमाग लगाया.
किसान के 80 हजार रुपये लेकर बदमाश हुए फरार, पुलिस जांच में जुटी
- मुख्य सरगना गिरफ्तार
पुलिस ने इस घटना में मुख्य सरगना मनीष कुशवाहा और उसके बड़े भाई संतोष कुशवाहा, साथी पुष्पेंद्र कुशवाहा, बबलू साहू को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 16 लाख 82 हजार रुपए का मसरुका (नशीला पदार्थ) बरामद किया है. आरोपी बबलू साहू रीवा न्यायालय में पियून का काम करता है. ये सभी आरोपी पूर्व के भी अपराधी हैं.