सतना। इन दिनों बसपा सुप्रीमो व यूपी की पूर्व सीएम मायावती एमपी दौरे पर हैं. जहां बुधवार को मायावती सतना दौरे पर पहुंची. मायावती ने शहर के बीटीआई ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मायावती ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर जमकर निशाना साधा. साथ ही सहयोगी गोंडवाना पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को मतदान करने की जनता से अपील की.
सरकारों ने आरक्षण का कोटा नहीं किया पूरा: मायावती ने कहा कि हमारा किसी दल से कोई समझौता नहीं है. बहुजन समाज पार्टी पूरी ताकत और दमदारी से चुनाव लड़ रही है. बसपा को कामयाब बनाने के लिए कुछ जरूरी बातों की तरफ ध्यानाकर्षण कराना चाहती हूं. प्रदेश में विभिन्न दलों की पार्टियों की सत्ता रही है, लेकिन किसी भी दल ने सर्व समाज, गरीबों, आदिवासियों, किसानों और छोटे का कभी विकास नहीं किया. खासकर दलितों आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को यह बताना जरूरी है कि बाबा साहब के प्रयासों से लाभ मिला है. अब तमाम दलों की सरकार इसे खत्म करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस और बीजेपी की सरकारों ने आरक्षण का कोटा कभी पूरा नहीं किया, यही स्थिति एमपी में भी देखने को मिल रही है.
मंडल कमीशन के अनुरूप नहीं मिल रहा लाभ: मायावती ने कहा कि निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण पर ध्यान दिए बगैर सरकार काम कर रही है. इससे दलित आदिवासी और अन्य पिछड़े वर्गों को भी बहुत नुकसान हो रहा है. मंडल कमीशन के अनुरूप लाभ नहीं मिल रहा है. बाबा साहब ने आरक्षण के साथ 340 के तहत यह व्यवस्था दी थी कि केंद्र में कमीशन बैठाये और जरूरतमंद जातियों को चिन्हित कर आरक्षण का लाभ दें. काका कालेकर की रिपोर्ट भी रद्दी की टोकरी में डाल दी. मंडल कमीशन को भी कांग्रेस ने लागू नहीं किया. सत्ता बदलने पर वीपी सिंह की सरकार बनी, तब बसपा के कई सांसद जीते. मैं भी पहुंची थी, उन्हें हमने मंडल कमीशन की सिफारिश लागू करने की शर्त पर समर्थन दिया था.
दूसरे दल के बहकावे में न आने की कही बात: वीपी सिंह ने हमारी बात मानी और मंडल कमीशन लागू कर बाबा साहेब को भारत रत्न दिया. केंद्र द्वारा लोकसभा एवं विधानसभाओं में महिला आरक्षण की बात हुई है, लेकिन एससी-एसटी और ओबीसी की महिलाओं के लिए बात नहीं की गई. हमारी पार्टी सरकारों से ऐसी नीतियां बनाने की मांग करती आई है, जो कुछ लोगों मात्र की जगह गरीब और आम लोगों का हित हो. भ्रष्टाचार से भी आपका प्रदेश अछूता नहीं रह गया है. इसके लिए सभी विरोधी पार्टियां सत्ता में रही है. ये सरकारें पूंजीपतियों, धन्नासेठों के ही हित में रही है. आज भी प्रदेश में आमजन और कमजोर वर्ग के लोगों की समस्याएं दूर कर उनके हित में काम करना चाहते हैं, तो अपने साथियों को "सर्वजन सुखाय, सर्वजन हिताय"" की नीतियां बना कर उन्हें मजबूत करें, आपको किसी दल के बहकावे में नहीं आना है.