सतना। आधुनिक युग मे लोग जान जोखिम मे डालकर बरसात के मौसम मे किस तरह जुगाड़ के साधन से जीवन यापन कर रहे है यह नजारा अपको देखना मध्यप्रदेश के मैहर स्थित तिघरा खुर्द गाँव में मिलेगा जहाँ अनोखा झूला रूपी पुल लकड़ी से बनाया गया है, इस पुल के मजबूती के लिये लोहे की तार से इस पुल को दोनो तरफ बाँधा गया है,तीन हजार आठ सौ नब्बे की आबादी वाले इस गाँव के लोग इसी पुल से होकर आते जाते है.
गाँव वालों की जान पर सामत तो तब आ जाती है जब गाँव के समीप टमस नदी बाढ़ मे होती है, ऐसे मे लकड़ी का पुल सहित पूरा एरिया पानी मे डूब जाता है और ग्रामीण गाँव मे ही कैद रह जाते है,ऐसे में अत्यंत आवश्यक कार्य पड़ने पर ग्रामीण लकड़ी के पुल पर बँधी लोहे की तार पर चढ़कर एक तरफ से दूसरी तरफ का रास्ता तय करते है.ऐसे मे जिंदगी कब मौत का स्वरूप लेले यह कहना अतिश्योक्ति नही होगा.
जान जोखिम मे डालकर लोग कर रहे 50 साल पुराने पुल से आना-जाना - mp satna news
मैहर स्थित तिघरा खुर्द गांव में लोगों ने बरसात के मौसम मे जुगाडु तरीके से अनोखा झूला रूपी पुल लकड़ी से बनाया है, जिससे तीन हजार आठ सौ नब्बे की आबादी इसी पुल से होकर आती- जाती है.
सतना। आधुनिक युग मे लोग जान जोखिम मे डालकर बरसात के मौसम मे किस तरह जुगाड़ के साधन से जीवन यापन कर रहे है यह नजारा अपको देखना मध्यप्रदेश के मैहर स्थित तिघरा खुर्द गाँव में मिलेगा जहाँ अनोखा झूला रूपी पुल लकड़ी से बनाया गया है, इस पुल के मजबूती के लिये लोहे की तार से इस पुल को दोनो तरफ बाँधा गया है,तीन हजार आठ सौ नब्बे की आबादी वाले इस गाँव के लोग इसी पुल से होकर आते जाते है.
गाँव वालों की जान पर सामत तो तब आ जाती है जब गाँव के समीप टमस नदी बाढ़ मे होती है, ऐसे मे लकड़ी का पुल सहित पूरा एरिया पानी मे डूब जाता है और ग्रामीण गाँव मे ही कैद रह जाते है,ऐसे में अत्यंत आवश्यक कार्य पड़ने पर ग्रामीण लकड़ी के पुल पर बँधी लोहे की तार पर चढ़कर एक तरफ से दूसरी तरफ का रास्ता तय करते है.ऐसे मे जिंदगी कब मौत का स्वरूप लेले यह कहना अतिश्योक्ति नही होगा.
बाइट:-- मुकेश पटेल,ग्रामीण
बाइट:-- रामबाई, ग्रामीण महिला
बाइट:-- विश्वनाथ, ग्रामीण
बाइट:-- वेदमनी पांडेय, जनपद सीईओ-मैहर,