ETV Bharat / state

सतना में तेंदुए ने मचाया आतंक, 2 लोगों को किया घायल, टीम ने रेस्क्यू कर मुकुंदपुर छोड़ा - सतना वन विभाग ने तेंदुए को रेस्क्यू किया

सतना के मुख्तियारगंज इलाके में शुक्रवार सुबह एक तेंदुए ने आतंक मचा दिया. बस्ती में घुसा तेंदुआ 2 लोगों पर हमला कर उन्हे घायल कर दिया. देखते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू किया.

Leopard entered house in Satna
सतना में तेंदुए ने मचाया आतंक
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 4:24 PM IST

सतना में तेंदुए ने मचाया आतंक

सतना। शहर के मुख्तियारगंज इलाके शुक्रवार तड़के उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ बस्ती में जा घुसा, तेंदुए के घुसते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया. मामले की सूचना वन विभाग को दी गई, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ लिया और उसे मुकुंदपुर टाइगर सफारी भेज दिया गया. पकड़े जाने से पहले तेंदुए ने जमकर तहलका मचाया और 2 लोगों पर हमला भी किया. तेंदुए ने एक महिला और एक युवक पर हमला कर दिया. महिला और युवक तेंदुए के हमले से घायल हो गए. दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां घायलों का उपचार जारी है.

Also Read

ऐसे किया रेस्क्यू: वन विभाग की टीम और मुकुंदपुर जू चिड़ियाघर की रेस्क्यू टीम लगातार तेंदुए को पकड़ने में जुटी हुई थी. वन विभाग ने पूरे मोहल्ले वासियों से सावधान रहने की अपील की और सभी को अपने घर में रहने की सख्त हिदायत भी दी गई. तेंदुए के आने की सूचना पर एसडीएम, सीएसपी, तहसीलदार भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लोगों की भीड़ को हटाने का प्रयास किया ताकि कोई घटना ना हो सके. करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार तेंदुए को वन विभाग की टीम ने सकुशल पकड़ लिया. तेंदुए को देखने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. काफी संख्या में लोग उसे देखने के लिए उत्सुक हो रहे थे. तेंदुआ के पकड़े जाने के बाद पूरे मोहल्ले वासियों ने राहत की सांस ली, तेंदुआ को पकड़कर उसे पिंजरे के माध्यम से मुकुंदपुर चिड़ियाघर ले जाया गया.

सतना में तेंदुए ने मचाया आतंक

सतना। शहर के मुख्तियारगंज इलाके शुक्रवार तड़के उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ बस्ती में जा घुसा, तेंदुए के घुसते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया. मामले की सूचना वन विभाग को दी गई, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ लिया और उसे मुकुंदपुर टाइगर सफारी भेज दिया गया. पकड़े जाने से पहले तेंदुए ने जमकर तहलका मचाया और 2 लोगों पर हमला भी किया. तेंदुए ने एक महिला और एक युवक पर हमला कर दिया. महिला और युवक तेंदुए के हमले से घायल हो गए. दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां घायलों का उपचार जारी है.

Also Read

ऐसे किया रेस्क्यू: वन विभाग की टीम और मुकुंदपुर जू चिड़ियाघर की रेस्क्यू टीम लगातार तेंदुए को पकड़ने में जुटी हुई थी. वन विभाग ने पूरे मोहल्ले वासियों से सावधान रहने की अपील की और सभी को अपने घर में रहने की सख्त हिदायत भी दी गई. तेंदुए के आने की सूचना पर एसडीएम, सीएसपी, तहसीलदार भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लोगों की भीड़ को हटाने का प्रयास किया ताकि कोई घटना ना हो सके. करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार तेंदुए को वन विभाग की टीम ने सकुशल पकड़ लिया. तेंदुए को देखने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. काफी संख्या में लोग उसे देखने के लिए उत्सुक हो रहे थे. तेंदुआ के पकड़े जाने के बाद पूरे मोहल्ले वासियों ने राहत की सांस ली, तेंदुआ को पकड़कर उसे पिंजरे के माध्यम से मुकुंदपुर चिड़ियाघर ले जाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.