सतना। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) रैगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत के बाद सतना पहुंचे. इस दौरान कमलनाथ ने रैगांव की जनता का आभार माना. कमलनाथ ने भोपाल के हमीदिया अस्पताल में हुई बच्चों की मौत पर शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया. कमलनाथ ने कहा कि सरकार बच्चों की मौत को दबाने की कोशिश कर रही है. भाजपा सरकार लोगों को गुमराह कर रही है.
भाजपा की परंपरागत सीट पर कांग्रेस की जीत
कमलनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 'आपने मुझे बल और शक्ति दी, पिछले 5 महीने में चार उपचुनाव हुए. जिनमें से कांग्रेस ने दमोह, रैगांव का चुनाव जीता. जोबट, पृथ्वीपुर और खंडवा की कहानी कुछ और है. इन सीटों पर बीजेपी ने पैसे, प्रशासन और पुलिस के दम पर चुनाव जीता है. बीजेपी ने इन चुनावों को लूटा है. रैगांव में 313 बूथ में करीब 200 बूथों में हमने जीत हासिल की. जनता ने भाजपा की पारंपरीक सीट पर कांग्रेस को जीताकर अच्छा संदेश दिया.
सांसद प्रज्ञा ठाकुर का अजान को लेकर बड़ा बयान, कहा- इस आवाज से नींद खराब होती है
रैगांव के मतदाता सीधे साधे हैं, गरीब है लेकिन मूर्ख नहीं है. आपने शिवराज सिंह के कानों में घंटी बजाई है. मोदी जी के कानों में घंटी बजाई है. शिवराज सिंह चुनाव परिणाम के बाद दिन प्रतिदिन घोषणाएं कर रहे हैं. शिवराज सिंह झूठी घोषणाएं करते हैं, भारतीय जनता पार्टी की सोच और दृष्टिकोण को समझिए. यह तीन कानून लाए है. तीन कानून क्या है मैं सरल भाषा में बताना चाहता हूं. पहला कानून है कोई भी उद्योगपति आए उसको मंडी का दर्जा मिल जाएगा, दूसरा कानून किसान हमेशा के लिए बधुआ हो जाएगा, तीसरा कानून होर्डिंग का है.
हमीदिया अस्पताल में हुए हादसे पर बोले कमलनाथ
कमलनाथ ने हमीदिया अस्पताल में हुए हादसे पर कहा कि भोपाल में 12 बच्चों की मौत हो गई. अस्पताल में आग लगने की यह 6 महीने में तीसरी घटना है. मैं अस्पताल में गया था माताएं चिल्ला रही थी. अस्पताल में 150 बच्चे थे 40 बच्चे गायब हो गए. सरकार कहती है चार बच्चों की मौत हुई, यह मामले को दबाने और छुपाने की राजनीति कर रहे है.
मध्य प्रदेश कोविड टीकाकरण महाअभियान-5 का आगाज़, आज 23 लाख कोविड टीके लगाने का लक्ष्य
कमलनाथ ने कहा कि मोदी जी ने 2013 में दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने की बात कही थी, 15 लाख रुपए देने की बात कही थी, किसानों को 50% नफा की बात कही थी. लेकिन 2019 मोदी जी के वादे बदल गए. 2019 में राष्ट्रवाद, पाकिस्तान की बात करने लग गए, नौजवान की बात नहीं की, किसानों की बात नहीं की. ये लोग धोखा देते हैं. महंगाई से हर वर्ग परेशान है, इससे केवल भारतीय जनता पार्टी के नेता और सदस्य खुश है.