सतना। मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इसी कड़ी में पूर्व सीएम कमलनाथ सतना के रैगांव विधानसभा सीट पर प्रचार करने पहुंचे. कमलनाथ शिवराजपुर में चुनावी सभा में शामिल हुए और जनसभा के माध्यम से कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा के लिए वोट की अपील की. चुनावी सभा के मंच पर पूर्व सीएम कमलनाथ, राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी, जबलपुर विधायक नरेश सर्राफ, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा सहित दिग्गज नेता भी मौजूद.
शिवराज की जनसभा में लाई जाती है सरकारी भीड़
जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि "शिवराज की सभा मे लाई हुई भीड़ सरकारी होती है, लेकिन हमारी इस सभा मे आई हुई भीड़ असली है. शिवराज जी से कहता हूं कि 35 साल रैगांव ने आपका साथ दिया है. बीजेपी इन 35 सालों का हिसाब रैगांव को और 17 सालों का हिसाब प्रदेश की जनता को दे. बरगी का पानी नहीं आया, 17 साल से आप घोषणाएं करते हैं, माफी तो मांग लेते. आपको बता दूं कि चुनाव हो जाएगा लेकिन पानी नहीं आएगा, शिवराज मुझसे हिसाब मांगते है, मैं देने को तैयार हूं लेकिन वो भी जवाब दें, बरगी इसलिए नहीं बनी क्योंकि भ्रष्टाचार था, ठेकेदारों से साठगांठ थी, शिवराज जी ने सिर्फ घोषणाएं की, अब तक 22 हजार घोषणाएं की हैं, लेकिन अब वो जनता को मूर्ख नहीं बना सकते, हम कृषि क्षेत्र में,युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में क्रांति लाना चाहते थे."
![जनसभा में इलाके के कई दिग्गज नेता हुए शामिल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sat-01-kamalnath-pkg-10025_23102021140758_2310f_1634978278_1085.jpg)
बाबा महाकाल के दर पर 'खिलाड़ी कुमार', OMG-2 की शूटिंग कर रहे है अक्षय
अजय सिंह ने जनसभा को किया संबोधित
जनसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह भी शामिल हुए. जनसभा को संबोधित करते हुए अजय सिंह ने कहा कि "मैं आपको इस चुनाव का महत्व बताना चाहता हूं, समझ नहीं आता कि प्रदेश के मुखिया इतना क्यों परेशान है, आठ बार आ चुके हैं, फिर 26 को आ कर रात में रुकना चाहते हैं, लगता है उनकी कुर्सी डगमगा रही है, वो जुगल कक्का के सगे नहीं हुए वरना उनके परिवार को टिकट मिलती, लेकिन वो किसी भी कीमत पर चुनाव जीतना चाहते हैं. रैगांव इतिहास रचने वाला है, 35 साल से कांग्रेस यहां नही जीती, लेकिन इस बार कांग्रेस ही जीतेगी."