ETV Bharat / state

Jan Ashirwad Yatra: नरोत्तम मिश्रा ने साधा विपक्षी गठबंधन पर निशाना, इंडिया गठबंधन को जनता जल्द कर देगी अनइंस्टाल - नरोत्तम मिश्रा ने साधा निशाना

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जनता जल्द ही इस गठबंधन को अनइंस्टाल कर देगी. इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने उमाभारती व विधायक नारायण त्रिपाठी के सवालों को लेकर भी जवाब दिए.

Jan Ashirwad Yatra
नरोत्तम मिश्रा ने साधा विपक्षी गठबंधन पर निशाना
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 11:44 AM IST

नरोत्तम मिश्रा ने साधा विपक्षी गठबंधन पर निशाना

सतना। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर शहर के एक निजी रिसोर्ट में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रात्रि विश्राम किया. दूसरे दिन जन आशीर्वाद यात्रा शहर में निकलेगी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री ने विपक्ष के इंडिया गठबंधन को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि स्टालिन के साथ ही पूरे इंडिया गठबंधन को जनता जल्द ही अनइंस्टाल कर देगी. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है. पीएम मोदी की लोकप्रियता से घबराकर ये सब एक छाते के नीचे जमा हुए हैं. इनकी विचारधारा में कोई तालमेल नहीं है.

सतना में जन आशीर्वाद यात्रा : बता दें कि विधानसभा चुनाव लेकर बीजेपी ने यात्रा की शुरुआत की है. सतना जिले की धार्मिक नगरी भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट के मझगवां क्षेत्र के मिचकुरियन ग्राम से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पहले दिन यात्रा चित्रकूट एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से निकली और सतना पहुंची. जिले में जन आशीर्वाद यात्रा का दूसरा दिन है. सतना शहर के रीवा में रोड शो करते हुए यह यात्रा निकलेगी. यात्रा में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल होंगे.

लालू यादव के बयान पर निशाना : इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते इंडिया गठबंधन और लालू यादव पर तंज कसा. इंडिया गठबंधन का एक व्यक्ति सनातन पर उंगली उठाता है. स्टालिन क्या बोल रहे हैं, इस पर गौर करें. ये लोग भारतीय संस्कृति का विरोध कर रहे हैं. किसी और संस्कृति का कर दिया होता तो सर तन से जुदा हो जाता. लालू यादव के मटन पर बयान पर कहा कि मटन बनाना यह सिखाएंगे. कभी मटन बनाना, कभी चिकन बनाना, कभी चारा खाना, अब वह यही सिखा सकते हैं. राष्ट्र निर्माण, राष्ट्र को बचाना, संस्कृति बचाने को मोदी जी ही सिखा सकते हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

उमा भारती के बयान पर ये बोले : उमा भारती द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा में न बुलाने के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस मामले पर दोनों तरह की बातें हैं. उमा भारती का बयान भी आया और उसका खंडन भी. मैहर बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी द्वारा विंध्य प्रदेश की मांग करने के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि यह उनका निजी मुद्दा है. वह उनकी निजी राय है. वह अपनी बात रख सकते हैं.

नरोत्तम मिश्रा ने साधा विपक्षी गठबंधन पर निशाना

सतना। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर शहर के एक निजी रिसोर्ट में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रात्रि विश्राम किया. दूसरे दिन जन आशीर्वाद यात्रा शहर में निकलेगी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री ने विपक्ष के इंडिया गठबंधन को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि स्टालिन के साथ ही पूरे इंडिया गठबंधन को जनता जल्द ही अनइंस्टाल कर देगी. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है. पीएम मोदी की लोकप्रियता से घबराकर ये सब एक छाते के नीचे जमा हुए हैं. इनकी विचारधारा में कोई तालमेल नहीं है.

सतना में जन आशीर्वाद यात्रा : बता दें कि विधानसभा चुनाव लेकर बीजेपी ने यात्रा की शुरुआत की है. सतना जिले की धार्मिक नगरी भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट के मझगवां क्षेत्र के मिचकुरियन ग्राम से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पहले दिन यात्रा चित्रकूट एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से निकली और सतना पहुंची. जिले में जन आशीर्वाद यात्रा का दूसरा दिन है. सतना शहर के रीवा में रोड शो करते हुए यह यात्रा निकलेगी. यात्रा में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल होंगे.

लालू यादव के बयान पर निशाना : इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते इंडिया गठबंधन और लालू यादव पर तंज कसा. इंडिया गठबंधन का एक व्यक्ति सनातन पर उंगली उठाता है. स्टालिन क्या बोल रहे हैं, इस पर गौर करें. ये लोग भारतीय संस्कृति का विरोध कर रहे हैं. किसी और संस्कृति का कर दिया होता तो सर तन से जुदा हो जाता. लालू यादव के मटन पर बयान पर कहा कि मटन बनाना यह सिखाएंगे. कभी मटन बनाना, कभी चिकन बनाना, कभी चारा खाना, अब वह यही सिखा सकते हैं. राष्ट्र निर्माण, राष्ट्र को बचाना, संस्कृति बचाने को मोदी जी ही सिखा सकते हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

उमा भारती के बयान पर ये बोले : उमा भारती द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा में न बुलाने के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस मामले पर दोनों तरह की बातें हैं. उमा भारती का बयान भी आया और उसका खंडन भी. मैहर बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी द्वारा विंध्य प्रदेश की मांग करने के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि यह उनका निजी मुद्दा है. वह उनकी निजी राय है. वह अपनी बात रख सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.