सतना। जिले के बड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारी एवं मुनीम और सीए के घर में आयकर विभाग ने छापा मारा. बुधवार आयकर विभाग की टीम सतना पहुंची और शहर के सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारी व उद्योगपति एवं उनके मुनीम और सीए के घर में अचानक दबिश देते हुए छापामारी कार्रवाई की. इस कार्रवाई से ट्रांसपोर्ट व्यापार से जुड़े सभी व्यापारियों में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक तड़के 5:00 बजे आयकर विभाग की टीम शहर के सबसे बड़े व्यापारिक मोतीलाल गोयल के निवास प्रभात विहार कॉलोनी एवं दूसरी मुनीम राजेश त्रिपाठी राजेंद्र नगर गली नंबर 8 एवं तीसरी टीम सीए एम एल डागा के निवास में छापेमार कार्रवाई की.
व्यापारी और मुनीम पर कार्रवाई: बड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारी के द्वारा आयकर की छोरी की जा रही थी विभाग को ऐसा इनपुट था जिसके चलते उनके निवास मुनीम एवं सीए के निवास में आयकर की टीम ने छापामार कार्रवाई की. इस पूरी टीम में जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल के अधिकारी भी शामिल हैं. मोतीलाल कोयल रियल स्टेट का भी बड़ा कारोबार करते हैं. दूसरी ओर पन्ना जिले में भी एक प्लांट डालने की तैयारी चल रही थी और इस पूरे हिसाब किताब को उनके मुनीम राजेश त्रिपाठी द्वारा देखा जाता है.
Also Read |
बिजनेस पार्टनर के घर भी दबिश: मोतीलाल गोयल के पार्टनर इंद्रजीत छाबड़ा के यहां भी शहडोल में आयकर की टीम ने छापा मारा है. गोयल और छाबड़ा क्रेशर एवं जमीन के बड़े पार्टनर माने जाते हैं, हालांकि आयकर विभाग की टीम ने अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी मीडिया को उपलब्ध नहीं कराई. वह अपने जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है और जहां जहां पर आयकर की टीम ने दबिश दी है, वहां सभी का आना जाना बंद हो चुका है. पूरे मामले की जांच में अभी आयकर की टीम जुटी हुई है.