सतना। कोरोना वायरस की महामारी के चलते देश भर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. सतना जिले में भी सिर्फ रोजमर्रा की वस्तुएं मिल रही है, जिसका जायजा लेने के लिए कलेक्टर अजय कटेसरिया और नगर निगम आयुक्त अमन वीर सिंह पहुंचे.
कोरोना वायरस ने विश्व भर में हाहाकार मचा दिया है. वैश्विक आपदा के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के आदेश दिए. हालांकि मेडिसिन, राशन, दूध डेयरी, सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी.
लॉक डाउन की वजह से जिले में भी जरूरत सामानों के लिए सुबह 7 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया हैं. वहीं लोग घर से बाहर ना निकले इसका जायजा लेने के लिए कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त पहुंचे, जिसके बाद कलेक्टर ने सड़क किनारे लगने वाली फुटकर सब्जी मंडी को हटाकर सब्जी मंडी बांस नाका के पास व्यवस्थित तरीके से लगाने के लिए निगम कर्मचारियों को आदेश दिए है.