ETV Bharat / state

चोरी के शक में अपनी ही बहू को गर्म तवे से जलाया - चोरी के शक में बहु को पीटा

सतना जिले के कधबारी गांव में बेटी के मोबाइल चोरी होने पर सास-ससुर ने तांत्रिक की शरण ली और तांत्रिक ने बहू को ही गुनहगार ठहरा दिया. ऐसे में सास-ससुर ने मिलकर बहू पर मानवता को शर्मसार करने वाला जुल्म ढाया.

Multiple beaten on suspicion of theft
चोरी के शक में बहू की पिटाई
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 10:26 PM IST

सतना। जिले के कधबारी गांव में बेटी के मोबाइल चोरी होने पर सास-ससुर ने तांत्रिक की शरण ली और तांत्रिक ने बहू को ही गुनहगार ठहरा दिया. ऐसे में सास-ससुर ने मिलकर बहू पर मानवता को शर्मसार करने वाला जुल्म ढाया.

चोरी के शक में बहू की पिटाई

रामनगर थाना क्षेत्र के कधबारी गांव निवासी रामकली पर उसी के सास-ससुर ने जुल्म ढाया और जल्लाद बन गए. जब ननद का मोबाइल गुम हो गया तो बेटी के मोबाइल की तलाश के लिए गांव के तांत्रिक की मदद ली और मोबाइल चोरी का शक सास-ससुर ने बहू पर किया. तांत्रिक ने बहू पर मोबाइल चोरी का शक जताया और नारियल में मंत्र फूंक कर दिया. वो नारियल भी गायब हो गया .ऐसे में सास ससुर ने मोबाइल चोरी होने के शक पर गर्म तवे और चिमटे से दागा और जलती लकड़ी से पीटा. महिला के मुताबिक गुम मोबाइल देवर के पास था और नाबालिक देवर ने ही तांत्रिक का दिया हुआ नारियल फोड़ कर खा लिया. ऐसे में घायल महिला ने अपने ही सास-ससुर के खिलाफ रामनगर थाना पहुंच कर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

सतना। जिले के कधबारी गांव में बेटी के मोबाइल चोरी होने पर सास-ससुर ने तांत्रिक की शरण ली और तांत्रिक ने बहू को ही गुनहगार ठहरा दिया. ऐसे में सास-ससुर ने मिलकर बहू पर मानवता को शर्मसार करने वाला जुल्म ढाया.

चोरी के शक में बहू की पिटाई

रामनगर थाना क्षेत्र के कधबारी गांव निवासी रामकली पर उसी के सास-ससुर ने जुल्म ढाया और जल्लाद बन गए. जब ननद का मोबाइल गुम हो गया तो बेटी के मोबाइल की तलाश के लिए गांव के तांत्रिक की मदद ली और मोबाइल चोरी का शक सास-ससुर ने बहू पर किया. तांत्रिक ने बहू पर मोबाइल चोरी का शक जताया और नारियल में मंत्र फूंक कर दिया. वो नारियल भी गायब हो गया .ऐसे में सास ससुर ने मोबाइल चोरी होने के शक पर गर्म तवे और चिमटे से दागा और जलती लकड़ी से पीटा. महिला के मुताबिक गुम मोबाइल देवर के पास था और नाबालिक देवर ने ही तांत्रिक का दिया हुआ नारियल फोड़ कर खा लिया. ऐसे में घायल महिला ने अपने ही सास-ससुर के खिलाफ रामनगर थाना पहुंच कर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Intro:एंकर --
आधुनिक युग मे भी अंध विश्वाश लोगो के सर चढ कर बोल रहा और अंध विश्वास के बसीभूत लोग कानून तक हाथ लेने से बाज नही आते भले ही रिस्तो का ही कत्ल क्यों न करना पड़े.ऐसा ही एक मामला सतना जिले के कधबारी गांव में एक सामने आया है.जहां बेटी के मोबाइल गुमने पर सास ससुर तांत्रिक की शरण ली और तांत्रिक ने बहु को ही गुनहगार ठहरा दिया.ऐसे में सास ससुर मिल कर बहु पर मानवता को शर्मसार करने वाला जुल्म ढाया ।

Body:Vo --
ये वो महिला है जो अपने ही माँ स्वरूप सास ससुर के जुल्म का शिकार हुई.बहु दहेज के लिए नही बल्कि चोरी के शक में गर्म तबे और चिमटे से दागी गई.दरअसल रामनगर थाना क्षेत्र के कधबारी गांव निवासी रामकली पर उसी के सास ससुर ने जुल्म ढाया और जल्लाद बन गए.जब ननद का मोबाइल गुम हो गया.बेटी के मोबाइल की तलाश के लिए गाँव की तांत्रिक की मदद ली जिसने और मोबाइल चोरी का शक सास ससुर ने उस पर किया.सास ससुर ने गांव के तांत्रिक की मदद ली और उसने मुझपर संका जताई और एक नारियल दिया.तांत्रिक ने बहु पर मोबाइल चोरी का शक जताया और नारियल में मंत्र फूक कर दिया.वो नारियल भी गायब हो गया.ऐसे में सास ससुर ने मोबाइल चोरी और नारियल खाने के शक पर गर्म तबे और चिमटे से सीने को दागा और जलती लकड़ी से मारपीट की.महिला के मुताविक गुमा मोबाइल देवर के पास था और नाबालिक देवर ने ही तांत्रिक का दिया हुया नारियल फोड़ कर खा लिया.ऐसे में घायल महिला ने अपने ही सास ससुर के खिलाफ रामनगर थाना पहुच कर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है.पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Conclusion:Byte --
रामकली यादव -- पीड़िता

Byte --
गौतम सोलंकी -- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.