सतना। जिले के कधबारी गांव में बेटी के मोबाइल चोरी होने पर सास-ससुर ने तांत्रिक की शरण ली और तांत्रिक ने बहू को ही गुनहगार ठहरा दिया. ऐसे में सास-ससुर ने मिलकर बहू पर मानवता को शर्मसार करने वाला जुल्म ढाया.
रामनगर थाना क्षेत्र के कधबारी गांव निवासी रामकली पर उसी के सास-ससुर ने जुल्म ढाया और जल्लाद बन गए. जब ननद का मोबाइल गुम हो गया तो बेटी के मोबाइल की तलाश के लिए गांव के तांत्रिक की मदद ली और मोबाइल चोरी का शक सास-ससुर ने बहू पर किया. तांत्रिक ने बहू पर मोबाइल चोरी का शक जताया और नारियल में मंत्र फूंक कर दिया. वो नारियल भी गायब हो गया .ऐसे में सास ससुर ने मोबाइल चोरी होने के शक पर गर्म तवे और चिमटे से दागा और जलती लकड़ी से पीटा. महिला के मुताबिक गुम मोबाइल देवर के पास था और नाबालिक देवर ने ही तांत्रिक का दिया हुआ नारियल फोड़ कर खा लिया. ऐसे में घायल महिला ने अपने ही सास-ससुर के खिलाफ रामनगर थाना पहुंच कर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.