ETV Bharat / state

Heavy Rain Satna MP सतना में 8 घंटे मूसलाधार बारिश, घरों व दुकानों में पानी भरा, लोगों ने चक्काजाम किया - लोगों ने चक्काजाम किया

सतना शहर में लगातार हुई 8 घंटे की मूसलाधार बारिश से शहर पानी -पानी हो गया. बारिश ने पूरे शहर में तबाही मचा दी. लोगों के घरों, प्रतिष्ठान में पानी भर गया. इससे भारी नुकसान का अनुमान है. गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया. इस बारिश ने नगर निगम प्रशासन के स्वच्छता के दावे की पोल खोकर रखी दी है. Heavy Rain Satna MP, Drainage Water in houses and shops, Troubled people ruckus on Road

Heavy Rain Satna MP
सतना में 8 घंटे मूसलाधार बारिश
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 3:25 PM IST

सतना। सतना जिले में लगातार शुक्रवार देर रात से बारिश की शुरुआत हुई. करीब 8 घंटे मूसलाधार बारिश हुई. इसकी वजह से शहर के अधिकांश इलाकों में सड़कों, घरों एवं प्रतिष्ठानों में पानी भर गया. इसकी मुख्य वजह शहर भर में बने नालियों एवं नालों की समय पर सफाई ना होना है. बारिश ने नगर निगम प्रशासन के दावों की हवा निकाल दी. एक ओर प्रदेश सरकार स्वच्छता को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है. लेकिन सतना नगर निगम के स्वच्छता के दावों की पोल खुल गई.

सतना में 8 घंटे मूसलाधार बारिश

परेशान लोगों ने किया चक्काजाम : शहर के भरहुत नगर, विराटनगर, सिटी कोतवाली से कलेक्ट्रेट रोड ओवर ब्रिज, राजेंद्र नगर, उमरी, पतेरी, पन्ना नाका सहित अधिकांश इलाकों में भारी जलभराव हो गया. रहवासियों का हाल बेहाल हो चुका है, बारिश की वजह से पन्ना नाका वार्डवासियों ने चक्काजाम कर दिया. कई घंटे तक सड़कों में जाम लगा रहा. जिला प्रशासन द्वारा लोगों को समझाइश दी गई.

Damoh Heavy Rain जान जोखिम में डालकर रेलवे पुल से सुनार नदी पार कर रहे लोग, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

अफसरों की टीम सड़क पर उतरी : भारी बारिश को देखकर जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा, निगमायुक्त राजेश साही एवं महापौर योगेश ताम्रकार ने शहर की सड़कों में उतर कर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया, और नगर निगम टीम को पानी निकासी की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया. नगर निगम का दावा है कि शहर भर में पानी निकासी को लेकर टीम पूरी मुस्तैदी के साथ लगी हुई है. कलेक्टर अनुराग वर्मा का कहना है कि तेज बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की सूचना है. नगर निगम की टीम काम पर लगी हुई है. Heavy Rain Satna MP, Drainage Water in houses and shops, Troubled people ruckus on Road

सतना। सतना जिले में लगातार शुक्रवार देर रात से बारिश की शुरुआत हुई. करीब 8 घंटे मूसलाधार बारिश हुई. इसकी वजह से शहर के अधिकांश इलाकों में सड़कों, घरों एवं प्रतिष्ठानों में पानी भर गया. इसकी मुख्य वजह शहर भर में बने नालियों एवं नालों की समय पर सफाई ना होना है. बारिश ने नगर निगम प्रशासन के दावों की हवा निकाल दी. एक ओर प्रदेश सरकार स्वच्छता को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है. लेकिन सतना नगर निगम के स्वच्छता के दावों की पोल खुल गई.

सतना में 8 घंटे मूसलाधार बारिश

परेशान लोगों ने किया चक्काजाम : शहर के भरहुत नगर, विराटनगर, सिटी कोतवाली से कलेक्ट्रेट रोड ओवर ब्रिज, राजेंद्र नगर, उमरी, पतेरी, पन्ना नाका सहित अधिकांश इलाकों में भारी जलभराव हो गया. रहवासियों का हाल बेहाल हो चुका है, बारिश की वजह से पन्ना नाका वार्डवासियों ने चक्काजाम कर दिया. कई घंटे तक सड़कों में जाम लगा रहा. जिला प्रशासन द्वारा लोगों को समझाइश दी गई.

Damoh Heavy Rain जान जोखिम में डालकर रेलवे पुल से सुनार नदी पार कर रहे लोग, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

अफसरों की टीम सड़क पर उतरी : भारी बारिश को देखकर जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा, निगमायुक्त राजेश साही एवं महापौर योगेश ताम्रकार ने शहर की सड़कों में उतर कर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया, और नगर निगम टीम को पानी निकासी की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया. नगर निगम का दावा है कि शहर भर में पानी निकासी को लेकर टीम पूरी मुस्तैदी के साथ लगी हुई है. कलेक्टर अनुराग वर्मा का कहना है कि तेज बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की सूचना है. नगर निगम की टीम काम पर लगी हुई है. Heavy Rain Satna MP, Drainage Water in houses and shops, Troubled people ruckus on Road

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.