सतना। पुलिस को आरोपियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रामपुर थाना पुलिस ने गांजा तस्करी का पर्दाफाश कर एक आोरपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से तकरीबन डेढ़ लाख रुपये की कीमत का गांजा बरमाद किया है.
रामपुर बघेलान में आरोपी द्वारा गांजा बेचने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश दी. पुलिस ने आरोपी के पास से 6 किलो गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया है.
पुलिस को अंतरराज्यीय चोर गिरोह के खिलाफ भी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के 7 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक कोलगवां थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोई अंतरराज्यीय गिरोह चोरी की नीयत से शहर में घूम रहा है. मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस की टीम ने दबिश देकर आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस ने 7 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ दूसरे राज्यों में आपराधिक मामले दर्ज है.