ETV Bharat / state

Women Crime: 11वीं की छात्रा से गैंगरेप, रास्ते से अगवा कर दोस्तों ने 5 दिनों तक बनाए रखा बंधक - पांच दिन बाद रेपिस्टों के चंगुल से छूटी छात्रा

सतना जिले में नाबालिग को रास्ते से अगवा (Minor Girl Kidnapped) कर आरोपियों ने पांच दिनों तक बंधक बनाए रखा, इस दौरान उन्होंने कई बार उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म (GangRape With Minor Girl) किया, 14 अगस्त को किसी तरह घरवालों तक अपहरण की खबर पहुंचाई, तब जाकर परिजनों ने पुलिस की मदद से नाबालिग को आजाद करवाया.

gang rape
गैंगरेप
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 8:06 AM IST

Updated : Aug 16, 2021, 9:38 AM IST

सतना। शिवराज सरकार या एमपी पुलिस (mp police) लाख दावे करे, पर महिलाओं की सुरक्षा (women safety) आज भी ढाक के तीन पात जैसी ही है, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh News) के सतना जिले (Satna District) में 11वीं की छात्रा 10 अगस्त से लापता थी, 14 अगस्त को उसने किसी तरह घरवालों से संपर्क कर बताया कि वो फलां जगह कैद है, उसके बाद परिजनों ने नादन पुलिस की मदद से नाबालिग को मुक्त कराया है. पीड़िता ने पुलिस को आरोपियों की क्रूरता की कहानी बताई कि कैसे आरोपियों ने उसका अपहरण किया और फिर उसके साथ गैंगरेप (Gangrape) किया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी गुरदीप को गिरफ्तार कर लिया है.

'खाकी' हुई दागदार: शादी का झांसा देकर SI ने किया दुष्कर्म, पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज, जांच शुरू

नादन थाना क्षेत्र (Nadan Police Station) की 16 साल की नाबालिग पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 10 अगस्त को जब वह अमरपाटन (Amarpatan) के लिए निकली थी, तब उसे छैरहा के शत्रुघन पटेल उर्फ सत्तू ने अपने साथी गुरदीप पटेल के साथ अपहरण (Kidnap) कर लिया. दोनों बाइक से उसे अज्ञात जगह ले गए और गैंगरेप किया. लड़की ने पुलिस को बताया कि विरोध करने पर आरोपियों (Accused) ने उसे जान से मारने की धमकी (killed threat) दी थी. इसके बाद आरोपी सत्तू का दोस्त पवन (rape accused) पीड़िता को अपनी मौसी के घर छोड़ आया. पवन की मौसी रामनगर में रहती हैं. पीड़िता ने शनिवार को किसी तरह अपने परिजनों से संपर्क किया था.

सतना। शिवराज सरकार या एमपी पुलिस (mp police) लाख दावे करे, पर महिलाओं की सुरक्षा (women safety) आज भी ढाक के तीन पात जैसी ही है, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh News) के सतना जिले (Satna District) में 11वीं की छात्रा 10 अगस्त से लापता थी, 14 अगस्त को उसने किसी तरह घरवालों से संपर्क कर बताया कि वो फलां जगह कैद है, उसके बाद परिजनों ने नादन पुलिस की मदद से नाबालिग को मुक्त कराया है. पीड़िता ने पुलिस को आरोपियों की क्रूरता की कहानी बताई कि कैसे आरोपियों ने उसका अपहरण किया और फिर उसके साथ गैंगरेप (Gangrape) किया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी गुरदीप को गिरफ्तार कर लिया है.

'खाकी' हुई दागदार: शादी का झांसा देकर SI ने किया दुष्कर्म, पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज, जांच शुरू

नादन थाना क्षेत्र (Nadan Police Station) की 16 साल की नाबालिग पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 10 अगस्त को जब वह अमरपाटन (Amarpatan) के लिए निकली थी, तब उसे छैरहा के शत्रुघन पटेल उर्फ सत्तू ने अपने साथी गुरदीप पटेल के साथ अपहरण (Kidnap) कर लिया. दोनों बाइक से उसे अज्ञात जगह ले गए और गैंगरेप किया. लड़की ने पुलिस को बताया कि विरोध करने पर आरोपियों (Accused) ने उसे जान से मारने की धमकी (killed threat) दी थी. इसके बाद आरोपी सत्तू का दोस्त पवन (rape accused) पीड़िता को अपनी मौसी के घर छोड़ आया. पवन की मौसी रामनगर में रहती हैं. पीड़िता ने शनिवार को किसी तरह अपने परिजनों से संपर्क किया था.

Last Updated : Aug 16, 2021, 9:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.