सतना। जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक अनोखी पहल की है, जिसके तहत शासकीय परीक्षाओं की तैयारी कर रहीं छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.
इसके लिए पुलिस कॉलोनी स्थित होमगार्ड कार्यालय के सामने महिला एवं बाल विकास केंद्र में एक कोचिंग संस्थान चलाया जा रहा है. जिसमें हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल से पास होने के बाद छात्राओं को शासकीय सेवाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाती है. वर्तमान में इस कोचिंग सेंटर में 80 छात्राएं अध्यनरत हैं, जो कि जिले भर के दूरदराज इलाकों से आकर यहां शिक्षा प्राप्त करतीं हैं.
जिले में इस कोचिंग सेंटर की शुरुआत अक्टूबर 2017 से की गई थी. वर्तमान में यह सातवां बैच संचालित है. जिसमें वर्तमान में 80 छात्राएं अध्ययनरत हैं. 3 महीने का पूरा कोर्स होता है. इसमें 3 घंटे की छात्राओं की क्लास लगती है. इससे पहले छात्राओं को फिजिकल ट्रेनिंग दी जाती है, इसके अलावा 2 घंटे की क्लास में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर शिक्षा दी जाती है.