सतना। पुलिस ने लूट और चोरी करने वाले आरोपियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें छठवा आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 कट्टे, 5 जिंदा कारतूस और मोबाइल टॉवर की चोरी की गई 40 बैटरी बरामद की है.
एसपी रियाज़ इक़बाल ने बताया कि थाना सिंहपुर क्षेत्र में मुखबीर की सूचना पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से तीन कट्टे और पांच जिंदा कारतूस मिले हैं.
जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरु करके तो उन्होंने बताया कि ये आरोपी पेट्रोल पंप की डकैती की योजना बना रहे थे. आगे पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इनके दो और गैंगवार है. जिसमें से एक गैंग के मुख्यारोपी राजू कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं सज्जन सिंह फरार चल रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
एसपी ने बताया कि आरोपी अपने वाहनों से घुमकर टावर की बैट्रेरी चोरी किया करते थे जिनके कब्जे से 40 बैट्ररी बरामद की है. इसके अलावा लोकेंद्र सिंह जिला बदर का आरोपी हैं. यह दोनों पन्ना जिले के वांटेड अपराधी हैं जिन्हें सतना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है इनसे अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है.