सतना। जिले में नारी सुरक्षा और सम्मान के नाम पर सिर्फ कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन असल में महिलाओं का सम्मान करने की बजाए उसे मौत के घाट उतार दिया जाता है. जिले चित्रकूट से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. बरौधा थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते ससुर ने कुल्हाड़ी मारकर बहू की हत्याकर दी. ससुर हत्या करके मौके से फरार हो गया. बरौंधा पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी है.
मध्यप्रदेश के सतना जिले में नारी सम्मान का कार्यक्रम लगातार किया जा रहा है. जिसके तहत महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता के अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं, लेकिन इस नारी सम्मान पर लगातार पतीला लग रहा है. जिले में बीते दिन एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और आज फिर एक बहू की ससुर ने घरेलू विवाद के चलते कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी.
घरेलू विवाद के चलते की हत्या
दरअसल जिले का चित्रकूट के बरौंधा थाना क्षेत्र ग्राम हरदी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब घरेलू विवाद के चलते आरोपी रामप्रसाद बुनकर ने अपनी बहू की कुल्हाड़ी से मारकर लहूलुहान कर दिया. आरोपी मौके से फरार हो गया. जानकारी मिलते ही घायल के परिजनों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में घायल की हालत गंभीर होने से उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना की सूचना बरौंधा थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
मीडिया से बात करने से बच रही पुलिस
सतना जिले में लगातार महिलाओं के अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक दिन में तीन महिलाओं के साथ बड़ी वारदातें सामने आई हैं. उसके बाद एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना और अब कुल्हाड़ी मारकर एक बहू की हत्या कर दी गई. कहीं ना कहीं सतना जिले में पुलिसिया सिस्टम पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. सतना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी किसी भी मामले पर मीडिया से बात करने से बच रहे हैं.