सतना: जिले में चक्काजाम का असर सतना में भी देखने को नहीं मिला. चक्काजाम को लेकर पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई थी, शहर के टाउन हॉल में कुछ ही किसान औक कांग्रेसी इकट्ठा हुए, टाउन हॉल के भीतर ही शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया.
आंदोलन का नहीं दिखा असर
कृषि कानून को लेकर लगातार देशभर में किसान आंदोलन जारी है. इसी कानून को लेकर चक्का जाम किया जाना था, लेकिन मध्यप्रदेश के सतना जिले में इस प्रदेश व्यापी आंदोलन का असर देखने को नहीं मिला. पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए थे. प्रदर्शन का असर टाउन हॉल के अंदर तक ही सीमित हैं ।