सतना। जसो थाना क्षेत्र में एक किसान और उसके बेटे की करंट लगने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बिजली का तार टूटकर खेत में गिर गया था, जिसकी चपेट में आने से किसान पिता- पुत्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
किसान राजेश गौतम धान के खेत में पानी लगा रहे थे, इसी बीच वो पानी की वजह से करंट की चपेट में आ गए, पिता को करंट से झुलझते हुए देखकर बेटा उन्हें बचाने लिए पहुंचा, लेकिन बिजली का करंट तेज होने की वजह से पिता और बेटा दोनों करंट की चपेट में आ गए और दोनों की खेत में ही दर्दनाक मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक विद्युत विभाग की लापरवाही से यह पूरा हादसा हुआ, बिजली के खंभे से तार टूट कर खेत में गिर गया था, लेकिन विद्युत विभाग द्वारा समय पर उस टूटे हुए तार को ठीक नहीं किया गया, विद्युत विभाग की लापरवाही के भेट दो लोग चढ़ गए, मामले की सूचना मिलते ही जसो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है.