सतना। महाशिवरात्रि देवों के देव महादेव की आराधना का दिन होता है, ऐसा माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इस साल 21 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाया जाएगा. जिसको लेकर जिले के सभी शिवालयों में तैयारियां जोरों पर हैं. प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंजाम किया है.
जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित बीरसिंहपुर में गैवीनाथ धाम में भगवान भोलेनाथ का भव्य मंदिर है, इस मंदिर को उज्जैन महाकाल की शिवलिंग के उपलिंग के रूप में माना जाता है. यहां पर खंडित शिवलिंग की पूजा होती है. इसका वर्णन पद्म पुराण के पाताल खंड में मिलता है. ये मंदिर पूरे विंध्य में आस्था का केंद्र माना जाता है. महाशिवरात्रि के दिन यहां भक्तों का तांता लगा रहता है.
महाशिवरात्रि पर यहां भव्य मेला भी लगता है, जिसकी तैयारी की जा रहा है. महाशिवरात्रि के मद्देनजर प्रशासन भी अलर्ट है. तहसीलदार मनीष पांडेय पूरे मंदिर प्रांगण और सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिए. वहीं दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए तहसीलदार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.