ETV Bharat / state

मंत्री की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर की लोगों से पैसे की डिमांड, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - साइबर सिक्योरिटी

जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अज्ञात लोगों ने मंत्री के परिचितों से रुपए मांगे हैं. आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जानकारी लगते ही मंत्री ने पुलिस से शिकायत की है, जिसकी जांच की जा रही है.

Minister's fake Facebook ID
मंत्री की फर्जी फेसबुक आईडी
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 5:19 PM IST

सतना। जिले के अमरपाटन विधानसभा के विधायक और राज्य सरकार के मंत्री रामखेलावन पटेल के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिचितों से रुपए मांगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जिले में एक बार फिर बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें कुछ अज्ञात लोगों ने अमरपाटन विधानसभा के बीजेपी विधायक और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रामखेलावन पटेल के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से मैसेज के जरिए रुपए की मांग की जा रही है.

मंत्री की फर्जी फेसबुक आईडी

इस मामले पर राज्यमंत्री रामखेलावन ने अमरपाटन थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और 420 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले पर राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील की है कि कोई भी उनके नाम से पैसे मांगे तो ना दें और सभी लोग सचेत रहें. सतना SP रियाज इकबाल ने बताया कि राज्य मंत्री की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे की मांग की जा रही है. इसमें आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

बता दें कि यह जिले में कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले पूर्व कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे की मांग की जा रही थी, जिसमें पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. एक बार फिर फर्जी फेसबुक आईडी का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस साइबर सिक्योरिटी की मदद से जांच में जुट गई है.

सतना। जिले के अमरपाटन विधानसभा के विधायक और राज्य सरकार के मंत्री रामखेलावन पटेल के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिचितों से रुपए मांगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जिले में एक बार फिर बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें कुछ अज्ञात लोगों ने अमरपाटन विधानसभा के बीजेपी विधायक और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रामखेलावन पटेल के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से मैसेज के जरिए रुपए की मांग की जा रही है.

मंत्री की फर्जी फेसबुक आईडी

इस मामले पर राज्यमंत्री रामखेलावन ने अमरपाटन थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और 420 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले पर राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील की है कि कोई भी उनके नाम से पैसे मांगे तो ना दें और सभी लोग सचेत रहें. सतना SP रियाज इकबाल ने बताया कि राज्य मंत्री की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे की मांग की जा रही है. इसमें आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

बता दें कि यह जिले में कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले पूर्व कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे की मांग की जा रही थी, जिसमें पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. एक बार फिर फर्जी फेसबुक आईडी का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस साइबर सिक्योरिटी की मदद से जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.