सतना। जिले के बिरसिंहपुर कस्बे में खेत पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की सूचना लगते ही मौके पर फॉरेंसिक टीम के एडिशनल एसपी और सभापुर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पहली नजर में ये मामला हत्या का बताया जा रहा है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
खेत पर पड़े शव को देखकर ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी. जिस पर एडिशनल एसपी, फॉरेंसिक अधिकारी और डॉग स्काट टीम के साथ पहुंचे थे. युवक की पहचान इकबाल खान के रूप में हुई है, जो सेमरिया का रहने वाला है.
मृतक के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया है. जिसके चलते पहली नजर में मामला मर्डर का लग रहा है. जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है.