सतना। मैहर स्थित एक तालाब में शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बदेरा क्षेत्र का रहने वाला युवक तीन दिन से लापता था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाकर सिविल अस्पताल के मरचुरी में रखवा दिया है.
एसआई यूजी मिश्रा ने बताया कि मृतक शराब और गांजे का आदी था. प्रथम दृष्टया लगता है कि मृतक शराब पीकर तालाब में गिर गया होगा, गहराई ज्यादा होने के चलते डूब गया. वहीं मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.