सतना। प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच शासन ने नवरात्र पर्व के दौरान एहतियात बरतते हुए, तमाम मंदिरों के पट भक्तों के लिए खोलने की इजाजत दी गई है. ऐसे में शारदीय नवरात्र के पहले दिन से ही जगह-जगह शक्तिपीठों पर सुबह से ही श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. देश की 52 शक्तिपीठों में से एक मैहर शक्तिपीठ है. यहां कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा व्यवस्था की गई है, इसी सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानने ETV भारत मंदिर पहुंचा, और वहां का रियलिटी चेक किया.
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
प्रदेश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने वहां पुख्ता इंतजाम किए हैं. सुरक्षा इंतजाम के बारे में बात करते हुए SDOP हिमाली सोनी ने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत मैहर आने वाले भक्तों के लिए स्कैनिंग, मास्क, सैनिटाइजर की पर्याप्त रूप से व्यवस्था की गई हैं.
ये भी पढ़ें- महा आरती के साथ मैहर में हुई शारदीय नवरात्र की शुरूआत, देखें महा आरती का पूरा वीडियो
साथ ही मंदिर में नवरात्र मेले को लेकर तीन ASP, 6 DSP, 15 टीआई, 26 SI सहित करीब 8 सौ 50 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसमें सतना, रीवा, सीधी, टीकमगढ़, दमोह, कटनी, SAF और जिला बल तैनात है.
सुरक्षा व्यवस्था तो मौजूद लेकिन सोशल डिस्टेंस नदारद
प्रशासन ने मैहर शारदा मंदिर में सुरक्षा के इंतजाम तो किए हैं लेकिन यहां भक्तों के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन होते कहीं दिखाई नहीं दिया. लोग बेखौफ होकर लाइन में बिना डिस्टेंस मेनटेन किए खड़े दिखाई दिए. ऐसे में कहीं न कहीं कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.