सतना। कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह सतना पहुंचे. इस दौरान उनका जन्मदिन मनाने के लिए सतना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस खोलने की मांग की. लेकिन मौके पर मौजूद कर्मचारी ने आचार संहिता का हवाला देते हुए रेस्ट हाउस खोलने से इनकार कर दिया. काफी देर तक बातचीत के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता हो गए, लेकिन रेस्ट हाउस कर्मचारी ने कमरों के ताले नहीं खोले, इसके बाद अजय सिंह का जन्मदिन मनाने के लिए कांग्रेस नेताओं को आनन फानन में एक होटल बुक करना पड़ा.
आचार संहिता के चलते नहीं मिली रेस्ट हाउस में एंट्री
अजय सिंह अल्प प्रवास पर सतना पहुंचे थे. यहां जिले के रैगांव में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है. ऐसे में जब कांग्रेस कार्यकर्ता अजय सिंह का जन्मदिन मनाने के लिए रेस्ट हाउस पहुंचे तो रेस्ट हाउस नहीं खोला गया. जानकारी लगते ही सतना सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान और कोतवाली टीआई दल बल के साथ सर्किट हाउस पहुंच गए. इस दौरान सीएसपी महेन्द्र सिंह ने रेस्ट हाउस के उपयंत्री अश्वनी कुमार निगम जमकर फटकार लगाई, और कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है, ऐसे में किसी भी राजनैतिक व्यक्ती के लिए रेस्ट हाउस में आना सख्त मना है.
![होटल में मनाया गया अजय सिंह का जन्मदिन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-sat-02-birthday-ajay-singh-pkg-10025_30092021222905_3009f_1633021145_779.jpg)
जमीन के नाम पर धोखाधड़ी कर 1 करोड़ रुपए लेने के आरोप में कांग्रेस विधायक पर FIR, जानिए पूरा मामला
होटल में मनाया गया अजय सिंह का बर्थडे
बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अजय सिंह का जन्मदिन मनाने के लिए आनन फानन एक होटल बुक किया. होटल में अजय सिंह ने केक काटने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. अजय सिंह ने कहा कि मैं कांग्रेस का स्टार प्रचारक हूं. और जमीनी हकीकत देखकर बीजेपी काफी घबराई हुई है.