सतना। जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी धर्मगुरुओं की संयुक्त बैठक ली गई. बैठक में कलेक्टर ने धर्मगुरुओं को जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन में सभी धर्मगुरु अपने-अपने समाज के लोगों को ये समझाइश दें कि शासन द्वारा लागू किए गए नियमों का कड़ाई से पालन करें और प्रशासन की मदद करें. कलेक्टर ने कहा कि जिले के हर जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है, किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा. प्रशासन ऐसे जरूरतमंदों के लिये हर संभव प्रयास कर रहा है.
बैठक में मौजूद पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने धर्मगुरूओं से कहा कि लॉकडाउन में कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से प्रशासन ने ये कदम उठाए हैं. सभी समाज के लोग इस दौरान संयम रखें, त्यौहारों को घर पर ही मनाएं और सामाजिक दूरी बनाए रखें. शासन-प्रशासन, घर-घर तक नहीं पहुंच सकता है, जिले के बाहर का यदि कोई व्यक्ति है या फिर इस बीमारी से पीड़ित है तो समाज और स्थानीय निवासी प्रशासन को जिम्मेदारी पूर्वक सूचना दे. इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी छिपाएं नहीं, समाज की सुरक्षा करना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है. विभिन्न धर्मों के धर्मगुरूओ ने शासन-प्रशासन द्वारा लागू किये गये लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने और सामाजिक दूरी बनाये रखनें के नियमों का पालन कराने की.