ETV Bharat / state

सतना में 6 दिन तक टोटल लॉकडाउन, जिले की सीमाएं रहेंगी सील - 6 दिन का लॉकडाउन

सतना जिले में कोरोना संक्रमण के चलते 6 दिन का लॉकडाउन किया जाएगा. इसके चलते जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं.

Total Lockdown done for 6 days
6 दिनों के लिए किया टोटल लॉकडाउन
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 5:14 PM IST

सतना। कोरोना संक्रमण के विस्फोट के बाद सतना कलेक्ट्रेट में 6 दिनों के लिए टोटल लॉकडाउन लगा दिया है. आवश्यक चीजें मेडिकल, स्वास्थ्य, सब्जी, डेयरी और दूध के अलावा सभी तरह के व्यवसायों पर 6 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. कलेक्टर अजय कटेसरिया ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है.

सतना में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसकी वजह से इस बार जिले में रक्षाबंधन, कजलियां और बकरीद लॉकडाउन के बीच घरों पर ही मनाई जाएगी. लॉकडाउन का आदेश 30 जुलाई गुरुवार की रात 12 बजे से प्रभावी होगा. लॉकडाउन अवधि में जिले की सीमा सील रहेंगी और सभी गतिविधियां बंद रहेंगी. बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, प्रशासन ने अपील की है कि की लोग बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें.

30 जुलाई गुरुवार की रात 12 बजे से 5 अगस्त तक लगने वाले इस लॉकडाउन के दौरान जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने और उनसे संबंधित अन्य कामकाज चलते रहेंगे. इस बार सब्जी मंडी को भी टोटल लॉकडाउन के दायरे में में लिया गया है, लेकिन ठेले पर सब्जी बेचने वाले बिक्री कर सकेंगे. सब्जी और फल वालों को चलित ठेलों के माध्यम से या फिर होम डिलीवरी के जरिये फल–सब्जी बेचने की अनुमति रहेगी.

दूध विक्रेता और दूध डेयरी पर भी सुबह 6 से 12 बजे तक दूध बेच सकेंगे. दवा की होम डिलीवरी होगी. क्लीनिक, पैथोलॉजी की भी सेवाएं आदेश के अनुसार इस बार होम सर्विस के जरिए ही उपलब्ध होंगी. एलपीजी की होम डिलीवरी चालू रहेगी और पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे. सतना शहर समेत जिलेभर में कोरोना केस की संख्या 159 हैं, जिसमें पॉजिटिव केस की संख्या 83 और स्वास्थ्य होने वाले केस की संख्या 68, मृतकों की संख्या 8 हो चुकी है.

सतना। कोरोना संक्रमण के विस्फोट के बाद सतना कलेक्ट्रेट में 6 दिनों के लिए टोटल लॉकडाउन लगा दिया है. आवश्यक चीजें मेडिकल, स्वास्थ्य, सब्जी, डेयरी और दूध के अलावा सभी तरह के व्यवसायों पर 6 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. कलेक्टर अजय कटेसरिया ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है.

सतना में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसकी वजह से इस बार जिले में रक्षाबंधन, कजलियां और बकरीद लॉकडाउन के बीच घरों पर ही मनाई जाएगी. लॉकडाउन का आदेश 30 जुलाई गुरुवार की रात 12 बजे से प्रभावी होगा. लॉकडाउन अवधि में जिले की सीमा सील रहेंगी और सभी गतिविधियां बंद रहेंगी. बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, प्रशासन ने अपील की है कि की लोग बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें.

30 जुलाई गुरुवार की रात 12 बजे से 5 अगस्त तक लगने वाले इस लॉकडाउन के दौरान जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने और उनसे संबंधित अन्य कामकाज चलते रहेंगे. इस बार सब्जी मंडी को भी टोटल लॉकडाउन के दायरे में में लिया गया है, लेकिन ठेले पर सब्जी बेचने वाले बिक्री कर सकेंगे. सब्जी और फल वालों को चलित ठेलों के माध्यम से या फिर होम डिलीवरी के जरिये फल–सब्जी बेचने की अनुमति रहेगी.

दूध विक्रेता और दूध डेयरी पर भी सुबह 6 से 12 बजे तक दूध बेच सकेंगे. दवा की होम डिलीवरी होगी. क्लीनिक, पैथोलॉजी की भी सेवाएं आदेश के अनुसार इस बार होम सर्विस के जरिए ही उपलब्ध होंगी. एलपीजी की होम डिलीवरी चालू रहेगी और पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे. सतना शहर समेत जिलेभर में कोरोना केस की संख्या 159 हैं, जिसमें पॉजिटिव केस की संख्या 83 और स्वास्थ्य होने वाले केस की संख्या 68, मृतकों की संख्या 8 हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.