सतना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक दिवसीय दौरा बुधवार को सतना पहुंचे. जहां वह पहले मैहर में मां शारदा देवी पहुंचे और सपत्नीक मां शारदा देवी के दर्शन कर आशिर्वाद लिया. मां शारदा के बाद सीएम शिवराज सतना के बीटीआई ग्राउंड में गौरव दिवस के अंतिम दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने कोविड-19 के दौरान माता पिता को खो चुके बच्चों से मुलाकात की. इसके बाद करीब 400 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया. सीएम ने सतना को इंदौर के तर्ज पर बनाने की बात कही.
गौरव दिवस के कार्यक्रम शामिल हुए सीएम: सतना नगर निगम द्वारा आयोजित 4 दिवसीय गौरव दिवस के कार्यक्रम के अंतिम दिन बीटीआई ग्राउंड में सीएम शिवराज शामिल हुए. जहां उन्होंने कोविड-19 के दौरान माता पिता को खो चुके बच्चों से मुलाकात की, उसके बाद करीब 400 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया. इसके बाद सीएम शिवराज ने उन्हें छोटे बच्चों के साथ समरसता भोज चने की भाजी और बाजरे की रोटी खाई. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जिले के अलग-अलग कार्यों में अपनी अलख जगाने वाले 15 प्रतिभागियों को उन्होंने मंच से साल श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
सीएम ने सतना के लोगों को दिया धन्यवाद: सीएम ने कहा कि सतना बदल रहा है सतना बढ़ रहा है. सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार में सतना ने विकास किया. समाज के लोगों ने मिलकर सतना जिले के विकास में सहयोग दिया. सीएम ने कहा कि सतना को इंदौर की तर्ज पर तैयार किया जाएगा. सतना गौरव दिवस के कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सीएम ने सतना वासियों एवं समाजसेवियों को भी धन्यवाद दिया.