सतना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना के रैगांव विधानसभा क्षेत्र में जनदर्शन यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने आमसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं की. आमसभा के दौरान सीएम के तेवर सख्त नजर आए और उन्होंने गड़बड़ी करने वालों को जेल भेजने की बात कही.
आमसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि रैगांव की धरती से नई योजना की शुरुआत की जा रही है. भू-अधिकार योजना के तहत गरीबों को पट्टा देकर मकान बनाएंगे, सरकार जमीन में आवास के लिए प्लाट काट के आवास दिए जाएंगे. इसके बाद भी जगह कम पड़ेगी तो प्राइवेट जमीन खरीदकर सरकार गरीबों को रहने की जगह देगी.
रामपुर में सिविल अस्पताल बनाने की घोषणा
सीएम शिवराज ने कहा कि सतना को मध्य प्रदेश में आइडियल बनाएंगे. इस दौरान रामपुर में सिविल अस्पताल बनाने की घोषणा और रैगांव कॉलेज को इसी सत्र में शुरू करने की बात भी सीएम ने कही. सीएम शिवराज ने कहा कि "कमलनाथ ने फसल बीमा का पैसा किसानों को देना बंद कर दिया, लेकिन बीजेपी की सरकार ने फिर शुरू कर दिया."
सरस्वती शिशु मंदिर फैलाते हैं नफरत - दिग्विजय सिंह
सीएम शिवराज ने रैगांव में की कई घोषणाएं
सीएम शिवराज ने रैगांव में खेल स्टेडियम का निर्माण करने, चौकी को थाने में परिवर्तित करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवर्तन करने, संत रविदास मंदिर का निर्माण करने, बिजली का सब स्टेशन स्टेशन बनाने, सड़क मार्ग, सामुदायिक भवन, डैम बनाने जैसी घोषणाएं की. सीएम शिवराज ने कहा कि 12 दिसंबर को बीजेपी ने रैगांव में 34 घोषणाएं की थी, जिसमें से 12 को शुरू कर दिया गया है.