ETV Bharat / state

CM Shivraj Road Show : सतना में सीएम शिवराज की सभा के बाद BJP नेताओं ने फेंककर बांटे भोजन के पैकेट, टूट पड़ी पब्लिक - देर रात तक बजते रहे लाउड स्पीकर

Satna Road Show CM Shivraj मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना में रोड शो का आयोजन किया. गुरुवार रात रोड शो पूरा करके जैसे ही सीएम शिवराज की रवानगी हुई तो बीजेपी नेताओं ने लोगों के बीच भोजन के पैकेट बांटे. पैकेट लेने के लिए पब्लिक टूट पड़ी. चुनाव प्रचार के दौरान भोजन के पैकेट बांटना आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में आता है. BJP leaders threw food packets

CM Shivraj Road Show
सभा के बाद BJP नेताओं ने फेंककर बांटे भोजन के पैकेट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 2:26 PM IST

सभा के बाद BJP नेताओं ने फेंककर बांटे भोजन के पैकेट

सतना। सतना में सीएम शिवराज ने रोड शो किया. रोड शो टिकुरिया टोला लखन चौराहे पहुंचा, जहां भीड़ बेकाबू हो गई. सीएम को देखने और मिलने वालो की भीड़ इस कदर उमड़ी कि भगदड़ मच गई. सीएम की सिक्योरिटी और पुलिस ने मोर्चा संभाले रखा. लखन चौराहे में रोड शो व सभा समाप्त होने के बाद भाजपा नेताओं ने जनता को खाने के पैकेट फेंककर दिए. सभा में शामिल जनता खाने के पैकेट पाने के लिए जद्दोजहद करती नजर आई. BJP leaders threw food packets

रोड शो में उमड़ी भीड़ : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना जिले की दो विधानसभा सीटों पर चुनावी सभा और रोड शो किया. रैगांव विधानसभा क्षेत्र से चुनावी सभा करने के बाद सतना शहर में संतोषी माता मंदिर से सीएम रोड शो में शामिल हुए. रोड शो पूरे शहर के विभिन्न चौराहे से होते हुए लखन चौराहे टिकुरिया टोला में समाप्त हुआ. सीएम का रोड शो काफी लेट हो चुका था. रात्रि 10 बजे के बाद आचार संहिता प्रभावी हो चुकी थी, जिसके चलते सीएम की गाड़ी में लगे लाउडस्पीकर बंद कर दिए गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

देर रात तक बजते रहे लाउड स्पीकर : सीएम का आखिरी रोड शो जयस्तंभ चौक से टिकुरिया टोला की ओर पहुंचा. इस दौरान पूरे रास्ते जगह-जगह पर लाउडस्पीकर बजते रहे. आचार संहिता का उल्लंघन किया गया. इसके साथ ही लखन चौराहे में सांसद गणेश के चुनाव प्रचार-प्रसार में लगी हुई गाड़ियों में एलईडी लगाकर लाउडस्पीकर के माध्यम से चुनाव प्रचार प्रसार किया गया. टिकुरिया टोला लखन चौराहे पहुंचा तो यहां पर भीड़ में काबू हो गई और सीएम भीड़ में फंसे हुए नजर आए. बेकाबू भीड़ में भगदड़ मची हुई थी, जिसके चलते कम चंद कुछ मिनटों में ही उन्हें सभास्थल छोड़कर जाना बामुश्किल हो गया. Satna Road Show CM Shivraj

सभा के बाद BJP नेताओं ने फेंककर बांटे भोजन के पैकेट

सतना। सतना में सीएम शिवराज ने रोड शो किया. रोड शो टिकुरिया टोला लखन चौराहे पहुंचा, जहां भीड़ बेकाबू हो गई. सीएम को देखने और मिलने वालो की भीड़ इस कदर उमड़ी कि भगदड़ मच गई. सीएम की सिक्योरिटी और पुलिस ने मोर्चा संभाले रखा. लखन चौराहे में रोड शो व सभा समाप्त होने के बाद भाजपा नेताओं ने जनता को खाने के पैकेट फेंककर दिए. सभा में शामिल जनता खाने के पैकेट पाने के लिए जद्दोजहद करती नजर आई. BJP leaders threw food packets

रोड शो में उमड़ी भीड़ : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना जिले की दो विधानसभा सीटों पर चुनावी सभा और रोड शो किया. रैगांव विधानसभा क्षेत्र से चुनावी सभा करने के बाद सतना शहर में संतोषी माता मंदिर से सीएम रोड शो में शामिल हुए. रोड शो पूरे शहर के विभिन्न चौराहे से होते हुए लखन चौराहे टिकुरिया टोला में समाप्त हुआ. सीएम का रोड शो काफी लेट हो चुका था. रात्रि 10 बजे के बाद आचार संहिता प्रभावी हो चुकी थी, जिसके चलते सीएम की गाड़ी में लगे लाउडस्पीकर बंद कर दिए गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

देर रात तक बजते रहे लाउड स्पीकर : सीएम का आखिरी रोड शो जयस्तंभ चौक से टिकुरिया टोला की ओर पहुंचा. इस दौरान पूरे रास्ते जगह-जगह पर लाउडस्पीकर बजते रहे. आचार संहिता का उल्लंघन किया गया. इसके साथ ही लखन चौराहे में सांसद गणेश के चुनाव प्रचार-प्रसार में लगी हुई गाड़ियों में एलईडी लगाकर लाउडस्पीकर के माध्यम से चुनाव प्रचार प्रसार किया गया. टिकुरिया टोला लखन चौराहे पहुंचा तो यहां पर भीड़ में काबू हो गई और सीएम भीड़ में फंसे हुए नजर आए. बेकाबू भीड़ में भगदड़ मची हुई थी, जिसके चलते कम चंद कुछ मिनटों में ही उन्हें सभास्थल छोड़कर जाना बामुश्किल हो गया. Satna Road Show CM Shivraj

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.